लखनऊ: राजधानी पुलिस ने गुरुवार को साली और ससुर के साथ मिलकर लोगों से रुपये ठगने वाले एक ठग को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ठग काजी सैफ खुद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जेई बताता था. वह मकान आवंटित करवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था. इसके बाद फरार हो जाता था. पुलिस आरोपी के ससुर और साली की तलाश कर रही है.
इसको लेकर गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि थाने में दो पीड़ितों ने उनके साथ हुई जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके मद्देनजर जानकीपुरम गार्डन गुरुनानक लान के पास से काजी सैफ रहमान को गिरफ्तार किया गया. बीते दिनों सैफ काजी ने अपनी साली अनम और ससुर मुश्ताक के साथ मिलकर इंदिरानगर निवासी ऋषभ को एलडीए का मकान आवंटित करवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की थी.
ऋषभ ने दो अप्रैल को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपी सैफ काजी ने ऋषभ से पैसे लिये और उसे फर्जी आवास आवंटन पत्र भी थमा दिया था. उसने अयोध्या के अविनाश जायसवाल को भी इसी तरह चूना लगाया था. वहीं, आरोपी ने सैफ काजी ने पुलिस को बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है. उसके साथ उसकी साली अनम और ससुर मुश्ताक शामिल है.
उसने बताया कि ठगने की पूरी प्लानिंग रियल एस्टेट कंपनी में काम करने वाला उसका ससुर मुश्ताक करता था. वह ठगी करने के लोगों का पता लगाता था. उसकी साली अनम डील करती थी. जब लोगों को इन पर भरोसा हो जाता था, तो सैफ को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जेई बताकर पेश किया जाता था.