लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक रिंकू 25 वर्ष पेशे से वेल्डिंग का काम करता था. समेसी गांव में ही वह वेल्डिंग की दुकान में काम करता था. नगराम पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची. रिंकू के घर वालों का कहना है, कि रिंकू कुछ दिनों से घर में कम बातचीत करता था. पूछने पर काम की टेंशन बोलकर टाल देता था. घर वाले ने रिंकू की आत्महत्या की क्या वजह है, वह क्लियर नहीं बताया है.
इसे भी पढ़े-छात्रा सुसाइड केस में दो आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार करने पर तालाब में कूद कर दी थी जान
रिंकू की लव मैरिज गोसाईगंज ढौडहरा की रहने वाली मीनू से 7 अक्टूबर को हुई थी. मां प्रेमवती ने बताया, कि मीनू करवा चौथ के बाद अपने मायके गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. मंगलवार को सुबह प्रेमवती अपनी बेटी और बेटे रिंकू के साथ खेत पर काम के लिए गई थी. कुछ देर बाद जब घर लौटी तो आवाज दी. लेकिन, कोई आवाज नहीं आई.
इस पर उन्होंने कमरे के दरवाजे को खोला, तो अंदर रिंकू का शव पड़ा था. जिसे देखकर वह शोर मचाने लगी. रिंकू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगराम पुलिस इंस्पेक्टर विवेक चौधरी का कहना है, कि परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. फिलहाल, रिंकू का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-पीलीभीत में पहले बहू फिर ससुर ने की आत्महत्या, मचा कोहराम