ETV Bharat / state

Retirement: लखनऊ के दो एडीजी समेत चार आईपीएस आज होंगे रिटायर - UP IPS ADG Retirement - UP IPS ADG RETIREMENT

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के लिए आज का दिन काफी खास रहा. 31 जुलाई को चार आईपीएस और दो एडीजी अफसर रिटायर होने वाले है. सभी अपनी कार्यशैली में बेहतर माने जाते है. अब उनके कार्यभार की जिम्मेदारी नए लोगों की दी गई है.

Etv Bharat
लखनऊ के एडीजी और आईपीएस आज होंगे रिटायर (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेट्स में काफी बदलाव होने वाला है. 31 जुलाई को कई बड़े अधिकारी रिटायर होंगे. एडीजी विशेष जांच तनुजा श्रीवास्तव एडीजी ट्रेनिंग निदेशालय सुनील कुमार गुप्ता समेत चार आईपीएस और 14 पीपीएस अफसर बुधवार को रिटायर हो जाएंगे. रिटायर होने वाले आईपीएस अफसरों में एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह और एसपी महिला एवं बाल कल्याण रुचिता चौधरी भी शामिल हैं.

ये सभी अधिकारी काफी तेज तर्रार माने जाते रहे है. अपनी कार्यशैली से इन्होंने प्रदेश में अपनी छवि बेहतर बनाई है. इनके रिटायर होने से यूपी ब्यूरोक्रेट्स को कुछ कमी जरूर महसूस होगी. सभी अधिकारी जनता से जुड़े रहे है, सबकी की अच्छी छवि भी बनी है. खासकर रूचिता चौधरी की समानता के लिए दीवार बन कर खड़ा होना प्रदेश की महिलाओं को हमेशा याद रहेगी.

इसे भी पढ़े-CM Yogi की तबादला एक्सप्रेस में 3 और IAS सवार; 2 महत्वपूर्ण विभागों में सचिव स्तर पर हुई तैनाती - UP IAS Transfer


इसके अलावा एडशिनल एसपी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राम मोहन सिंह, संसार सिंह, डीएसपी राजेंद्र कुमार सिंह, उदयराज सिंह, शरद चंद्र शर्मा, श्याम नारायण, राम मोहन शर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, अतर सिंह, भूवेश्वर पाण्डेय, प्रमोद कुमार राय, ईश्वर चंद्र प्रधान और राम दुलार यादव बुधवार को रिटायर हो जाएंगे.

बता दें कि यूपी में बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रिटायर हुए है. अमूमन 30 जून तक ही सरकार की ओर से तबादले किए जाते है. इस बार थोड़ी देरी हुई है. ऐसे में जुलई माह के आखिरी दिन रिटायर होने वाले अधिकारियों के स्थान पर अन्य अधिकारियों के तबादले भी किए गए है. वहीं, रिटायर होने वालों के सम्मान में विदाई सम्मान का भी आयोजन हुआ है.

यह भी पढ़े-भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर चला योगी का हंटर; यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली, SP-ASP का ट्रांसफर, सीओ-थानेदार सस्पेंड - CM Yogi Action on Ballia Police

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेट्स में काफी बदलाव होने वाला है. 31 जुलाई को कई बड़े अधिकारी रिटायर होंगे. एडीजी विशेष जांच तनुजा श्रीवास्तव एडीजी ट्रेनिंग निदेशालय सुनील कुमार गुप्ता समेत चार आईपीएस और 14 पीपीएस अफसर बुधवार को रिटायर हो जाएंगे. रिटायर होने वाले आईपीएस अफसरों में एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह और एसपी महिला एवं बाल कल्याण रुचिता चौधरी भी शामिल हैं.

ये सभी अधिकारी काफी तेज तर्रार माने जाते रहे है. अपनी कार्यशैली से इन्होंने प्रदेश में अपनी छवि बेहतर बनाई है. इनके रिटायर होने से यूपी ब्यूरोक्रेट्स को कुछ कमी जरूर महसूस होगी. सभी अधिकारी जनता से जुड़े रहे है, सबकी की अच्छी छवि भी बनी है. खासकर रूचिता चौधरी की समानता के लिए दीवार बन कर खड़ा होना प्रदेश की महिलाओं को हमेशा याद रहेगी.

इसे भी पढ़े-CM Yogi की तबादला एक्सप्रेस में 3 और IAS सवार; 2 महत्वपूर्ण विभागों में सचिव स्तर पर हुई तैनाती - UP IAS Transfer


इसके अलावा एडशिनल एसपी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राम मोहन सिंह, संसार सिंह, डीएसपी राजेंद्र कुमार सिंह, उदयराज सिंह, शरद चंद्र शर्मा, श्याम नारायण, राम मोहन शर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, अतर सिंह, भूवेश्वर पाण्डेय, प्रमोद कुमार राय, ईश्वर चंद्र प्रधान और राम दुलार यादव बुधवार को रिटायर हो जाएंगे.

बता दें कि यूपी में बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रिटायर हुए है. अमूमन 30 जून तक ही सरकार की ओर से तबादले किए जाते है. इस बार थोड़ी देरी हुई है. ऐसे में जुलई माह के आखिरी दिन रिटायर होने वाले अधिकारियों के स्थान पर अन्य अधिकारियों के तबादले भी किए गए है. वहीं, रिटायर होने वालों के सम्मान में विदाई सम्मान का भी आयोजन हुआ है.

यह भी पढ़े-भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर चला योगी का हंटर; यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली, SP-ASP का ट्रांसफर, सीओ-थानेदार सस्पेंड - CM Yogi Action on Ballia Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.