ETV Bharat / state

सिंगर दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम के बाद इकाना स्टेडियम पर लगा पांच लाख का जुर्माना, जानें वजह - NAGAR NIGAM FINED EKANA STADIUM

Nagar Nigam Fined Ekana Stadium : नगर निगम के वर्ष 2016 के नियमों के तहत आयोजकों ने वेस्ट मैनेजमेंट के इंतजाम नहीं किए.

दिलजीत के कार्यक्रम के बाद इकाना स्टेडियम पर जुर्माना.
दिलजीत के कार्यक्रम के बाद इकाना स्टेडियम पर जुर्माना. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 10:45 PM IST

लखनऊ : नगर निगम ने अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 100 लोगों से अधिक की भीड़ इकट्ठा होने पर परमिशन लेने का प्रावधान है. वर्ष 2016 के नियमों के तहत कार्यक्रम के आयोजकों को सॉलिड व लिक्विड वेस्ट का प्रबंध करना होता है, लेकिन इकाना प्रबंधन की ओर से इन नियमों की अनदेखी की गई. ऐसे में इकाना स्टेडियम पर नगर निगम की ओर से पांच का जुर्माना लगाया गया है.

बता दें, बीते दिन राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कूड़ा और गंदगी देखने को मिला. शनिवार को नगर निगम की टीम अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में मुआयना करने पहुंची थी. टीम में शामिल अपर नगर आयुक्त और नगर निगम के पर्यावरण अभियंता ने पाया कि इकाना स्टेडियम की ओर से कूड़े के प्रबंध के लिए प्रयास नहीं किए गए. इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने इसकी रिपोर्ट लखनऊ नगर आयुक्त को सौंपी. इसके बाद इकाना स्टेडियम पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है.



सबक लेने की जरूरत : लखनऊ में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है. ऐसे में गंदगी फैलाने को लेकर जब अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर नगर निगम की ओर से जुर्माना लगाया गया है तो इसका संदेश शहर में कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले अन्य आयोजकों व संस्थाओं को भी जाएगा. ऐसे में भविष्य में कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थाएं इस बात का विशेष ध्यान रखेंगी कि कार्यक्रम के दौरान शहर को गंदा न किया जाए. गंदगी न फैले इसके लिए सीख लेते हुए संस्थाएं सॉलिड व लिक्विड बेस्ड के प्रबंध पर ध्यान देंगी.

लखनऊ : नगर निगम ने अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 100 लोगों से अधिक की भीड़ इकट्ठा होने पर परमिशन लेने का प्रावधान है. वर्ष 2016 के नियमों के तहत कार्यक्रम के आयोजकों को सॉलिड व लिक्विड वेस्ट का प्रबंध करना होता है, लेकिन इकाना प्रबंधन की ओर से इन नियमों की अनदेखी की गई. ऐसे में इकाना स्टेडियम पर नगर निगम की ओर से पांच का जुर्माना लगाया गया है.

बता दें, बीते दिन राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कूड़ा और गंदगी देखने को मिला. शनिवार को नगर निगम की टीम अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में मुआयना करने पहुंची थी. टीम में शामिल अपर नगर आयुक्त और नगर निगम के पर्यावरण अभियंता ने पाया कि इकाना स्टेडियम की ओर से कूड़े के प्रबंध के लिए प्रयास नहीं किए गए. इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने इसकी रिपोर्ट लखनऊ नगर आयुक्त को सौंपी. इसके बाद इकाना स्टेडियम पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है.



सबक लेने की जरूरत : लखनऊ में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है. ऐसे में गंदगी फैलाने को लेकर जब अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर नगर निगम की ओर से जुर्माना लगाया गया है तो इसका संदेश शहर में कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले अन्य आयोजकों व संस्थाओं को भी जाएगा. ऐसे में भविष्य में कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थाएं इस बात का विशेष ध्यान रखेंगी कि कार्यक्रम के दौरान शहर को गंदा न किया जाए. गंदगी न फैले इसके लिए सीख लेते हुए संस्थाएं सॉलिड व लिक्विड बेस्ड के प्रबंध पर ध्यान देंगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ; इकाना स्टेडियम में गानों पर जमकर झूमे लोग

यह भी पढ़ें : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम से पहले लखनऊ में लगा कई किमी तक जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.