लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्लॉट लेने के इच्छुक लोगों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण सुनहरा मौका लेकर आया है. 150 भूखंड बेचने की प्रक्रिया प्राधिकरण शुरू कर चुका है. चुनाव के बाद इन भूखंड की नीलामी की जाएगी. ई आक्शन के जरिए ये भूखंड बेचे जाएंगे. व्यवसायिक, रिहायशी और अन्य तरह के भूखंड शहर के अलग अलग इलाकों में बेचे जाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. फिलहाल नीलामी प्रक्रिया के लिए 24 में की तारीख तय की गई है, जिसके और आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है. पंजीकरण के लिए https://ldaauction.procure247.com के जरिए प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.
कहां कितने प्लॉट
स्कीम के तहत शारदा नगर योजना में चार भूखंड गोमती नगर विस्तार योजना में 13 भूखंड, गोमती नगर योजना में गोमती नगर विस्तार के अंतर्गत सीबीडी योजना जो की सीजी सिटी में है 17, भूखंड, कानपुर रोड योजना में तीन भूखंड, हरदोई रोड योजना में 74 भूखंड, जानकीपुरम विस्तार योजना में 19 भूखंड प्रियदर्शनी योजना में एक इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं में लगभग 25 और भूखंड बेचे जा रहे हैं.
इस रेट पर शुरू होगी नीलामी
इन योजनाओं में नीलामी के लिए प्लाटों का बेस प्राइस ₹50000 प्रति वर्ग मीटर से ₹80000 प्रति वर्ग मीटर तक तय किया गया है. इन कीमतों से नीलामी शुरू होगी और जो नीलामीकर्ता जितनी बड़ी बोली लगाएगा, प्लॉट उसको आवंटित कर दिया जाएगा. शान द्वारा तय 50% आरक्षण की व्यवस्था यहां भी लागू होगी. जो प्लॉट जैसा है, उसी स्थिति में आवंटित किया जाएगा. इन प्लाटों पर जो भी निर्माण किए जाएंगे वह मानचित्र पास करके किए जाएंगे. 20 प्राइस के आधार पर प्लॉट के कुल मूल्य का 10% पंजीकरण राशि के तौर पर जमा करना होगा.
प्राधिकरण ने जारी किए मोबाइल नंबर
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. मोबाइल नंबर 8866 287 104, 9574 524058 और 701671 6557 इन तीनों नंबरों पर कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक फोन करके जरूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी.लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस नीलामी को पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जाएगा.