लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में अगर आप घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कानपुर रोड पर बनाए गए प्लैट को आप सस्ती दरों पर खरीद सकते हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कानपुर रोड पर बनाए गए अनुभूति अपार्टमेंट, रश्मि लोक अपार्टमेंट, सृजन अपार्टमेंट की कीमतों को कम करने की योजना बना रहा है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजना के तहत इन अपार्टमेंट के फ्लैटों की कीमत को 10 लाख रुपए तक काम किया जाएगा. ऐसे में अगर आप लखनऊ में घर बनाने जा रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
कानपुर रोड पर बनाए गए इन अपार्टमेंट के फ्लैट की कीमतों को कम करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. प्रस्ताव पर मोहर लगने के बाद फ्लैट की कीमतें 10 लाख रुपए तक काम हो जाएंगी. ऐसे में आप यदि कानपुर रोड पर घर बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट में फ्लैटों के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट पर फ्लैट की कीमतों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. हालांकि, अभी वेबसाइट पर पुरानी कीमत ही दिखाई दे रही है लेकिन आने वाले समय में ये कीमतें घट सकती हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में आवासीय फ्लैट बनाए गए हैं. इनकी कीमत अधिक होने के चलते ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते पिछले दिनों एलडीए ने फ्लैटों की कीमतों में गिरावट की थी.
गिरावट करने के बावजूद बिक्री में वह रेस्पांस नहीं मिला है, जिसकी एलडीए को अपेक्षा थी. इसके बाद अब एलडीए कानपुर रोड पर स्थित रश्मि लोक अपार्टमेंट, अनुभूति अपार्टमेंट व सृजन अपार्टमेंट में बने फ्लैट की कीमत कम करने जा रहा है. इनकी कीमत 10 लाख रुपए तक कम की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पेपर लीक करने वालों को उम्र कैद, एक करोड़ का जुर्माना; योगी सरकार की मिली मंजूरी
ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट का पेंशन नीति पर बड़ा फैसला; पुरानी पेंशन सिस्टम का ऑप्शन खुला, गैंगस्टर मामलों में बेल नहीं
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का सच; महिला एसआई को रात 11 बजे ड्यूटी पर बुलाते अफसर, थाना छोड़ फ्लैट पर करते मीटिंग
ये भी पढ़ेंः इमरजेंसी के 49 साल; सीएम योगी का कांग्रेस पर तंज, बोले- लोकतंत्र की दुहाई देने वाले विदेश जाकर इसे कोसते हैं
ये भी पढ़ेंः संसद में संविधान की राजनीति पर मायावती का हमला; बोलीं- भाजपा-कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
ये भी पढ़ेंः इतिहास में पहली बार उपचुनाव लड़ेगी बसपा, जानिए किसको होगा फायदा, किसको नुकसान
ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट बैठक; अयोध्या में संग्रालय, निवेशकों के लिए जमीन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद छोटे दल क्यों भंग कर रहे कार्यकारणी, जानिए क्या है वजह