लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र वृंदावन में रहने वाले एक शख्स के साथ जालसाजी का अनोखा केस हुआ है. आरोप है कि रुपयों के लेन देन के मामले में जालसाज ने आईजी लखनऊ बनकर अंजाम भुगतने की धमकी दी और एसटीएफ अधिकारी बनकर कुछ लोगों के माध्यम से जिंदगी बर्बाद करने की बात कही. पीड़ित एक कंपनी के सदस्य है. बताया गया कि कंपनी में साथ कार्य करने वाले शख्स ने ही यह कुचक्र रचा है.
बताया गया कि मूल रूप से जनपद-औरैया के रहने वाले एमके खान वर्तमान समय में रायल स्टेट अपार्टमेन्ट, सेक्टर-4 वृन्दावन योजना थाना-पीजीआई लखनऊ में सपरिवार रहते हैं. एमके खान सेप शॉप कंपनी के सक्रिय सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि बीती तीन अगस्त को उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि वह आईजी लखनऊ बोल रहा है. तुमने किसी प्रभा शंकर यादव नाम के व्यक्ति का पैसा लिया है, दे नहीं रहे हो, तत्काल आकर मिलो. फोन करने वाले ने अपना नाम ज्योतिरादित्य यादव बताया था.
एमके खान के अनुसार प्रभा शंकर यादव ग्राम-धुंछा, थाना-बक्शा जनपद-जौनपुर का रहने वाला है जो सेप शॉप मार्केटिंग कम्पनी में साथ ही काम करता था. जिससे हमारा घरेलू संबंध आना-जाना और लेन-देन होता रहा है. वर्तमान में किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन बकाया नहीं है. ज्योतिरादित्य यादव के बारे में पता चला कि वह फिरोजाबाद का रहने वाला है और फर्जी पुलिस आफिसर बनकर वसूली करता है.
एमके खान ने बताया कि बीती 13 अगस्त को कुछ लोग मेरे आवास पर आए और गार्ड से मेरे बारे में पूछताछ की. इस दौरान सबने अपना परिचय एसटीएफ लखनऊ का दिया. इसके बाद 14 अगस्त की सुबह दोबारा रायल स्टेट अपार्टमेन्ट के गेट पर पांच-छह लोग बड़ी गाड़ी से आए और गार्ड को धमकी दी कि हम लोग एसटीएफ से हैं. खान को बुलाओ नहीं तो तुम्हें भी जेल में डाल देंगे. एमके खान ने शनिवार को नामजद तहरीर दी है. पीजीआई कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख की ठगी, पिता-पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज