लखनऊ: आम उत्पादकों की समस्याओं को देखते हुए लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि लखनऊ का दशहरी आम दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अपने देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में दशहरी आम का निर्यात किया जाता है.
लखनऊ से आम के निर्यात के लिए हैदराबाद, बंगलौर और मुंबई को जाने वाली ट्रेनों में अलग से कोच उपलब्ध कराने की मांग आम उत्पादकों को की तरफ से की गई है. इस पर गंभीरता से विचार कर लिया जाए, जिससे आम उत्पादकों की समस्या का समाधान हो जाए. लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने पत्र में लिखा कि लखनऊ में आम फल का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है.
लखनऊ का मलिहाबाद क्षेत्र दशहरी आम के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. मलिहाबाद क्षेत्र को दशहरी का ज्योग्रफिकल इंडिकेटर (जीआई) भी प्राप्त है. यहां का दशहरी आम अपनी मिठास के लिए जाना जाता है. आम उत्पादन का यह क्षेत्र मलिहाबाद, माल, काकोरी और बख्शी का तालाब विकास खण्डों में स्थित है. आम का यह उत्पादन क्षेत्र उन्नाव, सीतापुर तक फैला है.
यहां से आम के सीजन में भारी मात्रा में आम फल बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद को ट्रेन से भेजा जाता है, लेकिन आम फल को भेजने के लिए अलग से व्यवस्था न होने के कारण आम उत्पादकों को पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता है, जिससे आम के उत्पादकों को समस्या होती है. आम के विपणन और व्यापार का यह कार्य हर साल जून, जुलाई और अगस्त के तीन माह तक होता है. कमिश्नर ने डीआरएम से अनुरोध किया कि तीन माह जून, जुलाई और अगस्त के लिए लखनऊ से इन स्थानों को जाने वाली ट्रेनों में आम फल को भेजने के लिए एक अलग रेफ्रिजरेटेड वैगन उपलब्ध करायें.
इसमें स्थान/वैगन की बुकिंग आम उत्पादक सहकारी समितियों की तरफ से करा ली जाएगी. मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब की तरफ से पत्र की कॉपी प्रमुख सचिव, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, प्रमुख सचिव मंडी परिषद, कृषि उत्पादन आयुक्त, निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, प्रबन्धक, अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति, नबीपनाह, मलिहाबाद को भी भेजी गई है.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक परिवार संग पहुंचे फतेहरपुर सीकरी, शेख सलीम चिश्ती की मजार पर टेका मत्था