लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को पदाधिकारियों के बड़ी बैठक बुलाई है. सुबह से ही कार्यालय पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पदाधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. 10 बजे से पदाधिकारियों की कार्यालय के अंदर इंट्री शुरू होगी. 11 बजे बीएसपी सुप्रीमो बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगी. पिछली बैठकों में दिए गए कार्यों का फीडबैक लेंगी और आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगी.
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बहुजन समाज पार्टी भी इस बार बढ़-चढ़कर इन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. बसपा अध्यक्ष कई बार पदाधिकारियों की बैठक ले चुकी हैं. संगठन और जनाधार को बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे चुकी हैं. अब पिछली बैठक में पार्टी नेताओं को जो भी कार्य बीएसपी सुप्रीमो ने दिया था. उसका फीडबैक गुरुवार को आयोजित हो रही समीक्षा बैठक में लेंगी. काम में फिसड्डी पाए जाने वाले पदाधिकारियों पर मायावती कार्रवाई भी कर सकती हैं.
बैठक में प्रदेश भर से बीएसपी के छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ ही जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे. बीएसपी सुप्रीमो 10 सीटों पर जो भी उम्मीदवार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं उनके नाम पर भी विचार विमर्श करेंगी. कई सीटों पर पदाधिकारी के नाम का एलान भी बीएसपी सुप्रीमो की तरफ से किया जा सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इन सीटों पर जिलाध्यक्षों और मंडल प्रभारियों की तरफ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाले नेताओं के नाम भी बीएसपी सुप्रीमो के पास भेजे जा चुके हैं. अब सिर्फ उनकी तरफ से उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगनी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मीटिंग के दौरान उन नाम पर पदाधिकारियों से बीएसपी मुखिया मंथन करेंगी और टिकट फाइनल भी करेंगी.
यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों के साथ उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा, जुटाया फीडबैक