ETV Bharat / state

बीजेपी संगठन चुनाव : 90 दिनों में तय हो जाएंगे जिले से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए किसका पलटा भारी

BJP Organization Election : भाजपा के सभी 98 संगठनात्मक जिलों में नया अध्यक्ष तय होगा. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.

भाजपा संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू.
भाजपा संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में गतिविधियां तेज हो गई हैं. केंद्र की ओर से तय चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने सह चुनाव अधिकारियों के साथ बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बैठक की. बैठक में यूपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य और जिला स्तरीय कार्यशालाओं के साथ ही बूथ गठन लेकर जरूरी जानकारियां साझा कीं. साथ ही उन्होंने अगले तीन महीने में चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी करने की बात कही.




बता दें, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संगठन चुनाव को लेकर केंद्र को 18 अक्टूबर को पत्र लिखा था. जिसके जवाब में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने उत्तर प्रदेश के सात नेताओं को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है. इस क्रम में पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को प्रदेश चुनाव अधिकारी, हरीश कुमार सिंह, अनिल चौधरी, रंजना उपाध्याय, मुकुट बिहारी वर्मा, कमलेश कुमार और राजेंद्र तिवारी को सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है. प्रभारियों की इस टीम की बैठक में प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला भी मौजूद रहे.

बैठक में महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि 27 अक्टूबर को इस संबंध में राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी. जिसमें संगठन के चुनाव की पूरी प्रक्रिया को लेकर प्रदेश पदाधिकारी को ब्रीफ किया जाएगा. इसके बाद में जिला स्तर पर वर्कशाप आयोजित की जाएगी. फिर बूथ गठन होगा. इसके बाद जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. लगभग 90 दिन की यह प्रक्रिया होगी. जनवरी अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक संगठन का पुनर्गठन हो जाएगा.


बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बुधवार को लखनऊ स्थित आवास पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित गंगेश्वरी विधानसभा के पूर्व विधायक हरपाल सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान हरपाल सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सहयोग और देश व प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.



लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में गतिविधियां तेज हो गई हैं. केंद्र की ओर से तय चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने सह चुनाव अधिकारियों के साथ बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बैठक की. बैठक में यूपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य और जिला स्तरीय कार्यशालाओं के साथ ही बूथ गठन लेकर जरूरी जानकारियां साझा कीं. साथ ही उन्होंने अगले तीन महीने में चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी करने की बात कही.




बता दें, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संगठन चुनाव को लेकर केंद्र को 18 अक्टूबर को पत्र लिखा था. जिसके जवाब में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने उत्तर प्रदेश के सात नेताओं को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है. इस क्रम में पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को प्रदेश चुनाव अधिकारी, हरीश कुमार सिंह, अनिल चौधरी, रंजना उपाध्याय, मुकुट बिहारी वर्मा, कमलेश कुमार और राजेंद्र तिवारी को सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है. प्रभारियों की इस टीम की बैठक में प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला भी मौजूद रहे.

बैठक में महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि 27 अक्टूबर को इस संबंध में राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी. जिसमें संगठन के चुनाव की पूरी प्रक्रिया को लेकर प्रदेश पदाधिकारी को ब्रीफ किया जाएगा. इसके बाद में जिला स्तर पर वर्कशाप आयोजित की जाएगी. फिर बूथ गठन होगा. इसके बाद जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. लगभग 90 दिन की यह प्रक्रिया होगी. जनवरी अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक संगठन का पुनर्गठन हो जाएगा.


बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बुधवार को लखनऊ स्थित आवास पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित गंगेश्वरी विधानसभा के पूर्व विधायक हरपाल सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान हरपाल सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सहयोग और देश व प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.



यह भी पढ़ें : भाजपा को जनवरी तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा, संगठन चुनाव प्रभारी के. लक्ष्मण ने जताई उम्मीद

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने संगठन और सरकार को लेकर दिया ऐसा बयान, अब ये निकाले जा रहे मायने - Former CM Jagdambika Pal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.