ETV Bharat / state

लखनऊ में पलक झपकते 'मकड़ी' ने देश के दुश्मनों को किया ढेर, मिलिट्री के हैरतअंगेज कारनामे देख CM योगी भी रह गए हैरान - Lucknow Armed Forces Ceremony - LUCKNOW ARMED FORCES CEREMONY

मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में मंगलवार को सशस्त्र सैन्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए भारतीय सेना का आभार जताया.

सीएम योगी ने की कार्यक्रम की शुरुआत.
सीएम योगी ने की कार्यक्रम की शुरुआत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 1:25 PM IST

जवानों के प्रदर्शन ने लोगों को हैरत में डाल दिया. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में सशस्त्र सैन्य समारोह का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सेना के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. मकड़ी की तरह के रोबोट ने मैदान में दौड़कर कुछ ही पल में देश के दुश्मनों को ढेर कर दिया. हेलीकॉप्टर से फुर्ती के साथ उतरकर कमांडो ने दुश्मन को निशाने पर ले लिया. कार्यक्रम में नाइट विजन कैमरा, ग्रेनेड, ड्रोन आदि का प्रदर्शन किया गया. खोजी कुत्तों ने भी सेना के जवानों के साथ कदमताल किया. टैंक ने भी अपने अचूक निशाने से लोगों को ध्यान खींचा.

सेना के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे. (Video Credit; ETV Bharat)

कार्यक्रम में सीएम योगी ने भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की. कहा कि इस भव्य समारोह में सशक्त आत्मनिर्भर हो रहे सुरक्षाबलों के प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता हुई. रक्षामंत्री का, लेफ्टिनेंट जनरल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. राजधानी में इस समारोह को आयोजित करने के लिए धन्यवाद.

सेना के जवानों ने दिखाए करतब. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम ने कहा कि हम जानते है कि भारतीय सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत अनुशासन, तकनीकी क्षमता का लोहा दुश्मनों को मनवाया है, जबकि देश के अंदर भी सम व विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व सहयोग हमेशा दिया है. इस समारोह में थल, जल, नभ तीनों सेनाओं के एकीकृत समन्वय से कैसे दुश्मन को परास्त कर विजय प्राप्त कर सकते हैं, इसकी झांकी देखने को मिली. हमने सुदृढ़ हो रही रक्षा शक्ति के प्रदर्शन को देखा. सेना के श्वान दस्ते घुड़सवार दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा. यह हमारी सेना को एक पेशेवर दक्षता का प्रतीक बनाती है.

समारोह में सेना के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

यह समारोह तीनो सेनाओं के बेहतरीन समन्वय का उत्कृष्ट पर्दशन है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के प्रति 140 करोड़ देशवासियों को आश्वस्त करती है कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं. हमारी सेना एक सुरक्षा ढांचा ही नहीं, देश की नींव भी है. हमारे जवान देश की सुरक्षा के प्रति तत्पर रहते हैं. वे हमारे असली राष्ट्रनायक हैं. आज भारत विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत व बड़े से बड़े षड्यंत्र को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तरप्रदेश जिसमें देश की 25%आबादी निवास करती है. यह वीरों की धरती है. हमारे नौजवानों ने देश-प्रदेश का अनेक अवसरों पर गौरव बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले नौजवानों के परिजनों को ₹50 लाख, आश्रित को सरकारी नौकरी में समायोजन दिया जाता है. इसके अलावा शहीद के स्मारक भी स्थापित किए जाते हैं. हमारे देश मे रक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बढ़ी है. उत्तरप्रदेश में डिफेंस नोड स्थापित हो रहा है. डिफेंस कॉरिडोर में लखनऊ में ब्रह्मोस का निर्माण, झांसी नोड में भारत डायनमिक्स यूनिट को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. राष्ट्र रक्षा कार्य मे उत्तरप्रदेश सदैव अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है.

सीएम ने कार्यक्रम को किया संबोधित.
सीएम ने कार्यक्रम को किया संबोधित. (Photo Credit; ETV Bharat)
डिफेंस कॉरिडोर में ये आयोजन बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. यह आयोजन सशस्त्र सैन्य समारोह हमारे समाज और हमारी नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा.

सीएम ने इस कार्यक्रम के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है. कहा कि भारत की सेना दुनिया के लिए एक अद्वितीय सेना है. भारत के बहादुर सैनिकों की सजगता का ही परिणाम है कि आज विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत पूरी मजबूती के साथ अपने सीमाओं की सुरक्षा करने और बड़े से बड़े षड्यंत्र को विफल करने में सक्षम है.

शूरवीरों के हैरतंगेज कारनामे देख हुए हतप्रभ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जब सेना के शूरवीरों ने अपने साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया तो वे आश्चर्यचकित रह गए. मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में टी-90 टैंक (भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक), के-9 वज्र स्व-चालित तोपखाना बंदूक, हथियार लोकेटिंग रडार (डब्ल्यूएलआर) स्वाति भी आम नागरिकों को काफी आकर्षित कर रही है. विशेष बलों की तरफ से पैरा ड्रॉप और कॉम्बैट प्रदर्शन, हेलीकॉप्टरों से सैनिकों को निकालना, हॉर्स एंड डॉग शो समेत ऐसे कई अन्य लाइव प्रदर्शन, इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण हैं. बताया कि नौसेना पवेलियन के हिस्से के रूप में विभिन्न स्टॉल और डिस्प्ले लगाए गए, जो त्रि-आयामी नौसेना क्षमताओं, आत्मानिर्भरता और भारतीय नौसेना के हाल के नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टालों में मैरीटाइम हिस्ट्री सोसाइटी की तरफ से नौसेना का इतिहास, जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के विभिन्न मॉडल, गोताखोरी उपकरण, नौसेना के पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम, रिमोट सिस्टम समर्थन, विभिन्न नवीनतम संचार और स्वदेशी प्रणाली और भारतीय नौसेना में विभिन्न कैरियर के अवसर शामिल हैं.

ये मॉडल किए गए प्रदर्शित : उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए मार्शल ट्यूब बजाया. नौसेना के स्टॉल पर एयर क्राफ्ट कैरियर, पनडुब्बियों और विध्वंसक विमानों के मॉडल प्रदर्शित किए गए. भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमानों के फ्लाईपास्ट को अगली पीढ़ी ने बड़े चाव से देखा. भारतीय वायु सेना के स्टालों में उन्नत विमान मॉडल, सिमुलेशन डिस्प्ले और सूचना पैनल सहित इंटरैक्टिव प्रदर्शनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जो इसकी उपलब्धियों, चल रहे मिशनों और भविष्य की आकांक्षाओं पर प्रकाश डालती है. इसने अपने अत्याधुनिक "प्रवर्तित प्रचार प्रदर्शनी वाहन" का भी प्रदर्शन किया. आईपीईवी के फ्लाइंग सिम्युलेटर और हथियार ड्रिल के समकालिक प्रदर्शन ने विशेष रूप से युवाओं को आकर्षित किया.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में दबा है मुगलकालीन खजाना, बीरबल का रहा है यहां आना-जाना, खोदाई में निकलते हैं सोने-चांदी के सिक्के

जवानों के प्रदर्शन ने लोगों को हैरत में डाल दिया. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में सशस्त्र सैन्य समारोह का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सेना के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. मकड़ी की तरह के रोबोट ने मैदान में दौड़कर कुछ ही पल में देश के दुश्मनों को ढेर कर दिया. हेलीकॉप्टर से फुर्ती के साथ उतरकर कमांडो ने दुश्मन को निशाने पर ले लिया. कार्यक्रम में नाइट विजन कैमरा, ग्रेनेड, ड्रोन आदि का प्रदर्शन किया गया. खोजी कुत्तों ने भी सेना के जवानों के साथ कदमताल किया. टैंक ने भी अपने अचूक निशाने से लोगों को ध्यान खींचा.

सेना के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे. (Video Credit; ETV Bharat)

कार्यक्रम में सीएम योगी ने भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की. कहा कि इस भव्य समारोह में सशक्त आत्मनिर्भर हो रहे सुरक्षाबलों के प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता हुई. रक्षामंत्री का, लेफ्टिनेंट जनरल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. राजधानी में इस समारोह को आयोजित करने के लिए धन्यवाद.

सेना के जवानों ने दिखाए करतब. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम ने कहा कि हम जानते है कि भारतीय सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत अनुशासन, तकनीकी क्षमता का लोहा दुश्मनों को मनवाया है, जबकि देश के अंदर भी सम व विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व सहयोग हमेशा दिया है. इस समारोह में थल, जल, नभ तीनों सेनाओं के एकीकृत समन्वय से कैसे दुश्मन को परास्त कर विजय प्राप्त कर सकते हैं, इसकी झांकी देखने को मिली. हमने सुदृढ़ हो रही रक्षा शक्ति के प्रदर्शन को देखा. सेना के श्वान दस्ते घुड़सवार दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा. यह हमारी सेना को एक पेशेवर दक्षता का प्रतीक बनाती है.

समारोह में सेना के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

यह समारोह तीनो सेनाओं के बेहतरीन समन्वय का उत्कृष्ट पर्दशन है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के प्रति 140 करोड़ देशवासियों को आश्वस्त करती है कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं. हमारी सेना एक सुरक्षा ढांचा ही नहीं, देश की नींव भी है. हमारे जवान देश की सुरक्षा के प्रति तत्पर रहते हैं. वे हमारे असली राष्ट्रनायक हैं. आज भारत विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत व बड़े से बड़े षड्यंत्र को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तरप्रदेश जिसमें देश की 25%आबादी निवास करती है. यह वीरों की धरती है. हमारे नौजवानों ने देश-प्रदेश का अनेक अवसरों पर गौरव बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले नौजवानों के परिजनों को ₹50 लाख, आश्रित को सरकारी नौकरी में समायोजन दिया जाता है. इसके अलावा शहीद के स्मारक भी स्थापित किए जाते हैं. हमारे देश मे रक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बढ़ी है. उत्तरप्रदेश में डिफेंस नोड स्थापित हो रहा है. डिफेंस कॉरिडोर में लखनऊ में ब्रह्मोस का निर्माण, झांसी नोड में भारत डायनमिक्स यूनिट को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. राष्ट्र रक्षा कार्य मे उत्तरप्रदेश सदैव अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है.

सीएम ने कार्यक्रम को किया संबोधित.
सीएम ने कार्यक्रम को किया संबोधित. (Photo Credit; ETV Bharat)
डिफेंस कॉरिडोर में ये आयोजन बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. यह आयोजन सशस्त्र सैन्य समारोह हमारे समाज और हमारी नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा.

सीएम ने इस कार्यक्रम के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है. कहा कि भारत की सेना दुनिया के लिए एक अद्वितीय सेना है. भारत के बहादुर सैनिकों की सजगता का ही परिणाम है कि आज विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत पूरी मजबूती के साथ अपने सीमाओं की सुरक्षा करने और बड़े से बड़े षड्यंत्र को विफल करने में सक्षम है.

शूरवीरों के हैरतंगेज कारनामे देख हुए हतप्रभ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जब सेना के शूरवीरों ने अपने साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया तो वे आश्चर्यचकित रह गए. मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में टी-90 टैंक (भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक), के-9 वज्र स्व-चालित तोपखाना बंदूक, हथियार लोकेटिंग रडार (डब्ल्यूएलआर) स्वाति भी आम नागरिकों को काफी आकर्षित कर रही है. विशेष बलों की तरफ से पैरा ड्रॉप और कॉम्बैट प्रदर्शन, हेलीकॉप्टरों से सैनिकों को निकालना, हॉर्स एंड डॉग शो समेत ऐसे कई अन्य लाइव प्रदर्शन, इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण हैं. बताया कि नौसेना पवेलियन के हिस्से के रूप में विभिन्न स्टॉल और डिस्प्ले लगाए गए, जो त्रि-आयामी नौसेना क्षमताओं, आत्मानिर्भरता और भारतीय नौसेना के हाल के नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टालों में मैरीटाइम हिस्ट्री सोसाइटी की तरफ से नौसेना का इतिहास, जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के विभिन्न मॉडल, गोताखोरी उपकरण, नौसेना के पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम, रिमोट सिस्टम समर्थन, विभिन्न नवीनतम संचार और स्वदेशी प्रणाली और भारतीय नौसेना में विभिन्न कैरियर के अवसर शामिल हैं.

ये मॉडल किए गए प्रदर्शित : उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए मार्शल ट्यूब बजाया. नौसेना के स्टॉल पर एयर क्राफ्ट कैरियर, पनडुब्बियों और विध्वंसक विमानों के मॉडल प्रदर्शित किए गए. भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमानों के फ्लाईपास्ट को अगली पीढ़ी ने बड़े चाव से देखा. भारतीय वायु सेना के स्टालों में उन्नत विमान मॉडल, सिमुलेशन डिस्प्ले और सूचना पैनल सहित इंटरैक्टिव प्रदर्शनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जो इसकी उपलब्धियों, चल रहे मिशनों और भविष्य की आकांक्षाओं पर प्रकाश डालती है. इसने अपने अत्याधुनिक "प्रवर्तित प्रचार प्रदर्शनी वाहन" का भी प्रदर्शन किया. आईपीईवी के फ्लाइंग सिम्युलेटर और हथियार ड्रिल के समकालिक प्रदर्शन ने विशेष रूप से युवाओं को आकर्षित किया.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में दबा है मुगलकालीन खजाना, बीरबल का रहा है यहां आना-जाना, खोदाई में निकलते हैं सोने-चांदी के सिक्के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.