गया: बिहार के गया में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां और उसके कथित प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दबाव बनाकर दोनों की शादी करा दी. दो बच्चों की मां शादी से इनकार कर रही थी लेकिन ग्रामीणों के दबाव के आगे उसके मांग में कथित प्रेमी ने जबरन सिंदूर भर दिया. बाद में ग्रामीण इस शादी को रजामंदी बताने की कोशिश कर रहे हैं.
सात साल पहले हुई थी शादी: जानकारी के अनुसार यह घटना गया जिले के मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत एक गांंव की है. बताया जा रहा है, कि इलाके के युवक की शादी 7 साल पहले हुई थी. शादी के बाद वह अपना खुशहाल दांपत्य जीवन जी रहा था. उसकी एक चार और दो साल की पुत्री भी है. इधर परिवार की जीविका चलाने को लेकर वह गुजरात चला गया तो उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग एक युवक से चलने लगा. जब प्रेमी युवक महिला से मिलने आया तो कथित प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
प्रेमी को देख मचा बवाल: वहीं प्रेमी को शादीशुदा दो बच्चों की मां से मिलने आया देख घर के सदस्य ने शोर मचाया तो बवाल मच गया. काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. दोनों को पकड़कर ग्रामीण जबरन शादी कराने लगे. हालांकि शादीशुदा महिला अपने कहे जाने वाले कथित प्रेमी से शादी करने से इनकार कर रही थी और काफी रो रही थी लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं था, सभी जबरन उसकी शादी करा दी.
प्रेमी से जबरन डलवाया सिंदूर: एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शादीशुदा महिला कहे जाने वाले प्रेमी के साथ शादी करने से इनकार कर रही है. कई बार प्रेमी ने उसके मांंग में सिंदूर डालने का प्रयास किया लेकिन उसने रोक दिया. हालांकि ग्रामीणों का दबाव इतना था कि इनकार करने के बावजूद उसके मांग में सिंदूर उसके कथित प्रेमी द्वारा डाल दिया गया. इस शादी को ग्रामीणों ने दोनों की रजामंदी बताई है.
पढ़ें-गया में प्रेम-प्रसंग में मासूम का अपहरण कर हुई थी हत्या, महिला समेत दो गिरफ्तार