ETV Bharat / state

दुल्हन की लिबास में भाग कर 80KM दूर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, ग्रामीणों की पहल पर लिए सात फेरे, फेसबुक पर हुआ था प्यार - love marriage in Begusarai

Love Affair In Begusarai: बेगूसराय में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां फेसबुक के माध्यम से हुए प्रेम के बाद एक प्रेमिका ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी. घर वालों के नहीं राजी होने पर प्रेमिका, अपने प्रेमी से शादी करने के लिए दुल्हन के लाल जोड़े में घर से भाग गई और टेंपो से उसके घर पहुंच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 11:26 AM IST

देखें वीडियो

बेगूसराय: कहते हैं प्यार जब परवान चढ़ता है, तो लोग उसे पाने के लिए सात समंदर पार भी जाने को तैयार रहते हैं. बिहार के बेगूसराय से एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आई है. हालांकि यहां पर प्रेमिका सात समंदर पार तो नहीं जाती, पर घर और समाज के सारे बंधनों को तोड़कर दुल्हन के जोड़े में ऑटो पर सवार होकर 80 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी के गांव शादी करने पहुंच जाती है.

बेगूसराय में प्रेम विवाह: पुरा मामला जिले के भगवानपुर प्रखंड इलाके का है. बताया जाता है कि वैशाली जिले के करनौती उत्तरवारी टोला की रहने वाली काजल कुमारी का भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के अकहा निवासी रूपेश कुमार से लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों को फेसबुक पर प्यार हुआ था, लेकिन दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे. जिसके बाद युवती भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई.

बेगूसराय में प्रेम विवाह
बेगूसराय में प्रेम विवाह

गांव वालों ने कराई दोनों की शादी: प्रेमिका के घर पहुंचने के बाद वहां कुछ देर तक खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला, लेकिन प्रेमिका की इस दीवानगी को देख कर शादी का विरोध कर रहे लड़के के पिता को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव वालों ने लड़का और लड़की की शादी गांव के ही एक मंदिर में संपन्न करायी. इस मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद इस फिल्मी अंदाज में संपन्न हुई शादी की आस-पास के इलाकों में खुब चर्चा होने लगी.

प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की खाई कसम: शादी के बाद मंदिर में ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई. इस दौरान प्रेमिका काजल कुमारी ने बताया कि उसके घर वाले तैयार नहीं थे, जिस वजह से उसे घर से भागना पड़ा. वहीं प्रेमी ने बताया कि वह लोग खुश हैं, घर वालों को भी तैयार कर लिया है, साथ ही जीना-मरना है.

"हम दोनों फेसबुक पर मिले थे. एक दुसरे से डेढ़ साल से बात करते थे. घर वाले तैयार नहीं थे इसलिए, लड़की ऑटो पकड़ कर यहां आई है. मेरे परिवार के लोग भी पहले तैयार नहीं थे, लेकिन अब हो गए हैं. हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है."- रूपेश कुमार, प्रेमी

"हम रुपेश जी से प्यार करते हैं, इसलिए घर से शादी के जोड़े में इनके घर आ गए. अब हमलोगों ने शादी कर ली है."- काजल कुमारी, प्रेमिका

बेगूसराय में प्रेम विवाह
बेगूसराय में प्रेम विवाह

ग्रामिणों ने जताई खुशी: इस संबंध में ग्रामीण रामवरण चौरसिया ने बताया कि "दोनों बहुत दिनों से प्यार करते थे. लड़का के पिता नहीं मान रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों के दबाव से वह शादी के लिए राजी हुए. फिर दोनों की शादी कराई गई. हम लोगो ने दोनों को सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया है."

"हमलोग आरती में शामिल होने आए थे, तभी इस प्रेम विवाह का पता चला. हम लोगों ने दोनों को सदा सुहागवती रहने और सब दिन अच्छे से रहने का आशीर्वाद दिया."- डेजी देवी, स्थानीय

प्रेम विवाह देखकर खुश हुआ युवक: वहीं मौके पर मौजूद रुस्तम भरद्वाज ने बताया कि अब तक उसने टीवी और मोबाइल में ही ऐसा प्रेम विवाह देखा था. आज हकीकत में देखकर उसे बहुत अच्छा लगा. उसने दोनों को खुश रहने की कामना की है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तीन बच्चों का पिता, परिजनों ने मौके से पकड़ा, फिर लड़की की मांग में भरवाया सिंदूर - love marriage in gaya

देखें वीडियो

बेगूसराय: कहते हैं प्यार जब परवान चढ़ता है, तो लोग उसे पाने के लिए सात समंदर पार भी जाने को तैयार रहते हैं. बिहार के बेगूसराय से एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आई है. हालांकि यहां पर प्रेमिका सात समंदर पार तो नहीं जाती, पर घर और समाज के सारे बंधनों को तोड़कर दुल्हन के जोड़े में ऑटो पर सवार होकर 80 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी के गांव शादी करने पहुंच जाती है.

बेगूसराय में प्रेम विवाह: पुरा मामला जिले के भगवानपुर प्रखंड इलाके का है. बताया जाता है कि वैशाली जिले के करनौती उत्तरवारी टोला की रहने वाली काजल कुमारी का भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के अकहा निवासी रूपेश कुमार से लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों को फेसबुक पर प्यार हुआ था, लेकिन दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे. जिसके बाद युवती भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई.

बेगूसराय में प्रेम विवाह
बेगूसराय में प्रेम विवाह

गांव वालों ने कराई दोनों की शादी: प्रेमिका के घर पहुंचने के बाद वहां कुछ देर तक खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला, लेकिन प्रेमिका की इस दीवानगी को देख कर शादी का विरोध कर रहे लड़के के पिता को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव वालों ने लड़का और लड़की की शादी गांव के ही एक मंदिर में संपन्न करायी. इस मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद इस फिल्मी अंदाज में संपन्न हुई शादी की आस-पास के इलाकों में खुब चर्चा होने लगी.

प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की खाई कसम: शादी के बाद मंदिर में ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई. इस दौरान प्रेमिका काजल कुमारी ने बताया कि उसके घर वाले तैयार नहीं थे, जिस वजह से उसे घर से भागना पड़ा. वहीं प्रेमी ने बताया कि वह लोग खुश हैं, घर वालों को भी तैयार कर लिया है, साथ ही जीना-मरना है.

"हम दोनों फेसबुक पर मिले थे. एक दुसरे से डेढ़ साल से बात करते थे. घर वाले तैयार नहीं थे इसलिए, लड़की ऑटो पकड़ कर यहां आई है. मेरे परिवार के लोग भी पहले तैयार नहीं थे, लेकिन अब हो गए हैं. हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है."- रूपेश कुमार, प्रेमी

"हम रुपेश जी से प्यार करते हैं, इसलिए घर से शादी के जोड़े में इनके घर आ गए. अब हमलोगों ने शादी कर ली है."- काजल कुमारी, प्रेमिका

बेगूसराय में प्रेम विवाह
बेगूसराय में प्रेम विवाह

ग्रामिणों ने जताई खुशी: इस संबंध में ग्रामीण रामवरण चौरसिया ने बताया कि "दोनों बहुत दिनों से प्यार करते थे. लड़का के पिता नहीं मान रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों के दबाव से वह शादी के लिए राजी हुए. फिर दोनों की शादी कराई गई. हम लोगो ने दोनों को सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया है."

"हमलोग आरती में शामिल होने आए थे, तभी इस प्रेम विवाह का पता चला. हम लोगों ने दोनों को सदा सुहागवती रहने और सब दिन अच्छे से रहने का आशीर्वाद दिया."- डेजी देवी, स्थानीय

प्रेम विवाह देखकर खुश हुआ युवक: वहीं मौके पर मौजूद रुस्तम भरद्वाज ने बताया कि अब तक उसने टीवी और मोबाइल में ही ऐसा प्रेम विवाह देखा था. आज हकीकत में देखकर उसे बहुत अच्छा लगा. उसने दोनों को खुश रहने की कामना की है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तीन बच्चों का पिता, परिजनों ने मौके से पकड़ा, फिर लड़की की मांग में भरवाया सिंदूर - love marriage in gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.