ETV Bharat / state

लव जिहाद: किशोरी को बहला-फुसला कर ट्यूशन टीचर ले गया अपने साथ, धर्म परिवर्तन का किया प्रयास, बजरंग दल ने घेरा थाना - Love Jihad in Kanpur - LOVE JIHAD IN KANPUR

यूपी के कानपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.

हंगामा करते बजरंग दल के कार्यकर्ता.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 9:38 PM IST

कानपुर में बजरंग दल ने किया हंगामा. (Video Credit; Etv Bharat)

कानपुर: जिले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय लड़की को दूसरे समुदाय का युवक अपने साथ लेकर फरार हो गया. गुरुवार देर रात चौबेपुर थाना पुलिस किशोरी और आरोपी युवक को थाने ले आई. शुक्रवार को जैसे ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने थाने में भीड़ लगाने से जब मना किया तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंदी माता सड़क मार्ग जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझकर किसी तरह मामले को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.


जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का ही रहने वाला नौशाद अहमद उनकी बेटी को बीते कुछ समय से ट्यूशन पढ़ता था. नौशाद उनकी बेटी को घर भी ले जाता था. मां का आरोप है 27 जून को करीब 3:00 बजे नौशाद मेरी ग़ैर मौजूदगी में बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया और उसके साथ रेप किया. इसके साथ नौशाद ने बेटी को मस्जिद में ले जाकर धर्म परिवर्तन का भी प्रयास किया.



बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा: जैसे ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई कि नौशाद किशोरी को लेकर भागने की फिराक में है तो सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी नौशाद और किशोरी को थाने ले आई. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब वह इस मामले को लेकर चौबेपुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने थाने में भीड़ लगाने से मना कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बंदी माता रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी और एसीपी बिल्हौर समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

एडीसीपी वेस्ट विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में लव जिहाद: सरफराज राजा बनकर किशोरी को प्रेम जाल में कर रहा था रेप, शादी की बात पर खुला राज

कानपुर में बजरंग दल ने किया हंगामा. (Video Credit; Etv Bharat)

कानपुर: जिले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय लड़की को दूसरे समुदाय का युवक अपने साथ लेकर फरार हो गया. गुरुवार देर रात चौबेपुर थाना पुलिस किशोरी और आरोपी युवक को थाने ले आई. शुक्रवार को जैसे ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने थाने में भीड़ लगाने से जब मना किया तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंदी माता सड़क मार्ग जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझकर किसी तरह मामले को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.


जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का ही रहने वाला नौशाद अहमद उनकी बेटी को बीते कुछ समय से ट्यूशन पढ़ता था. नौशाद उनकी बेटी को घर भी ले जाता था. मां का आरोप है 27 जून को करीब 3:00 बजे नौशाद मेरी ग़ैर मौजूदगी में बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया और उसके साथ रेप किया. इसके साथ नौशाद ने बेटी को मस्जिद में ले जाकर धर्म परिवर्तन का भी प्रयास किया.



बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा: जैसे ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई कि नौशाद किशोरी को लेकर भागने की फिराक में है तो सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी नौशाद और किशोरी को थाने ले आई. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब वह इस मामले को लेकर चौबेपुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने थाने में भीड़ लगाने से मना कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बंदी माता रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी और एसीपी बिल्हौर समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

एडीसीपी वेस्ट विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में लव जिहाद: सरफराज राजा बनकर किशोरी को प्रेम जाल में कर रहा था रेप, शादी की बात पर खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.