ETV Bharat / state

दो सहेलियों को बचपन में हुआ था प्यार, अब पति-पत्नी की तरह रहने के लिए जिद पर अड़ीं, परिजनों से बताया जान का खतरा - Sambhal News - SAMBHAL NEWS

उत्तर प्रदेश के संभल में दो युवतियां पति-पत्नी की तरह साथ रहना चाहती हैं. जिसका परिजन विरोध जता रहे हैं और समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़ी हैं.

Etv Bharat
संभल में दो युवतियां साथ रहने की जिद पर अड़ीं. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 3:25 PM IST

संभल: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. असमोली थाना इलाके की रहने वाली दो युवतियां पति-पत्नी की तरह साथ में रहना चाहती हैं. दोनों ने उत्तराखंड हाइकोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने की परमिशन होने का दावा भी किया है. जबकि परिवार और समाज के लोग विरोध जता रहे हैं. दोनों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

असमोली थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली तहसीना और सीमा का कहना है कि वह एक दूसरे से बचपन से प्यार करती हैं. बचपन में दोनों का एक दूसरे के घर में आना जाना था. इसी दौरान उनके बीच प्रेम पनप गया. जब परिजनों को उनके प्यार के बारे में पता चला तो मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी. लेकिन उन्होंने मिलना-जुलना नहीं छोड़ा और मौका पाकर घर छोड़ने का फैसला कर लिया. इस बीच दोनों घर से चली गईं शादी कर ली. अब दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहना चाहती हैं, इसलिए घर लौट आई हैं. लेकिन घर वाले उनके इस रिश्ते से खुश नहीं है. तहसीना ने बताया कि वह 11 भाई बहनों में सबसे छोटी है. जबकि सीमा सात भाई बहनों में तीसरे नंबर की है.

तहसीना और सीमा ने बताया कि वह एक दूसरे को पसंद करती हैं. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं और अलग नहीं रह सकती. इसीलिए कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने की परमिशन ली है. हालांकि दोनों के परिजनों को उनका रिश्ता पसंद नहीं है. इसी के चलते दोनों लड़कियां सपा नेता फिरोज खान के पास पहुंची और अपनी जान का खतरा बताया है.

फिरोज खान ने बताया कि दोनों लड़कियों को उनके परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की है. लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नहीं है. उन्होंने भी दोनों को काफी समझाया है लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. फिरोज खान ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में लिव इन रिलेशनशिप को गलत माना जाता है. हालांकि दोनों लड़कियां बालिग हैं. दोनों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है. वहीं, तहसीना के पिता ने बताया कि बेटी को काफी समझाया है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. समाज उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा. उनके मजहब में भी लिव इन रिलेशनशिप को सही नहीं माना जाता है. फिलहाल वह दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी असमोली आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि दोनों लड़कियों ने थाने में संपर्क किया है. लड़कियों ने बताया कि वह बालिग हैं, इसलिए उनके मजिस्ट्रेट या एसडीएम के यहां बयान दर्ज करा दीजिए. दोनों लड़कियों को बुलाया गया है. अगर लड़कियां उनके पास आती हैं तो पुलिस SDM के यहां दोनों के बयान दर्ज करा देगी.

इसे भी पढ़ें-बहन की ननद से युवती को हुआ प्यार तो लेकर हुईं फरार, अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने की लगाई गुहार


संभल: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. असमोली थाना इलाके की रहने वाली दो युवतियां पति-पत्नी की तरह साथ में रहना चाहती हैं. दोनों ने उत्तराखंड हाइकोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने की परमिशन होने का दावा भी किया है. जबकि परिवार और समाज के लोग विरोध जता रहे हैं. दोनों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

असमोली थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली तहसीना और सीमा का कहना है कि वह एक दूसरे से बचपन से प्यार करती हैं. बचपन में दोनों का एक दूसरे के घर में आना जाना था. इसी दौरान उनके बीच प्रेम पनप गया. जब परिजनों को उनके प्यार के बारे में पता चला तो मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी. लेकिन उन्होंने मिलना-जुलना नहीं छोड़ा और मौका पाकर घर छोड़ने का फैसला कर लिया. इस बीच दोनों घर से चली गईं शादी कर ली. अब दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहना चाहती हैं, इसलिए घर लौट आई हैं. लेकिन घर वाले उनके इस रिश्ते से खुश नहीं है. तहसीना ने बताया कि वह 11 भाई बहनों में सबसे छोटी है. जबकि सीमा सात भाई बहनों में तीसरे नंबर की है.

तहसीना और सीमा ने बताया कि वह एक दूसरे को पसंद करती हैं. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं और अलग नहीं रह सकती. इसीलिए कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने की परमिशन ली है. हालांकि दोनों के परिजनों को उनका रिश्ता पसंद नहीं है. इसी के चलते दोनों लड़कियां सपा नेता फिरोज खान के पास पहुंची और अपनी जान का खतरा बताया है.

फिरोज खान ने बताया कि दोनों लड़कियों को उनके परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की है. लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नहीं है. उन्होंने भी दोनों को काफी समझाया है लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. फिरोज खान ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में लिव इन रिलेशनशिप को गलत माना जाता है. हालांकि दोनों लड़कियां बालिग हैं. दोनों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है. वहीं, तहसीना के पिता ने बताया कि बेटी को काफी समझाया है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. समाज उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा. उनके मजहब में भी लिव इन रिलेशनशिप को सही नहीं माना जाता है. फिलहाल वह दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी असमोली आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि दोनों लड़कियों ने थाने में संपर्क किया है. लड़कियों ने बताया कि वह बालिग हैं, इसलिए उनके मजिस्ट्रेट या एसडीएम के यहां बयान दर्ज करा दीजिए. दोनों लड़कियों को बुलाया गया है. अगर लड़कियां उनके पास आती हैं तो पुलिस SDM के यहां दोनों के बयान दर्ज करा देगी.

इसे भी पढ़ें-बहन की ननद से युवती को हुआ प्यार तो लेकर हुईं फरार, अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने की लगाई गुहार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.