ETV Bharat / state

मिर्जापुर से गुजर रही त्रिपुरा-सुंदरी एक्सप्रेस के इंजन से आई तेज आवाज, ड्राइवर ने रोकी ट्रेन - Tripura Sundari Express

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 4:09 PM IST

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. घटना मंगलवार को मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशन के बीच की है.

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी.
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. (Photo Credit; ETV Bharat)
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर: त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ((14620) ) के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. घटना मंगलवार को मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशन के बीच की है. इस दौरान यात्रियों में कुछ देर के लिए मचा अफरातफरी मच गई. ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी जानकारी मिर्जापुर स्टेशन मास्टर को दी. ट्रेन प्रयागराज से मुगलसराय की तरफ जा रही थी. करीब तीन मिनट बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई. बाद में ट्रेन को मुगलसराय जंक्शन पर भी रोककर चेक किया गया. अनुमान लगाया जा रहा हैकि ट्रैक पर गिट्टी उछलकर इंजन से टकराई होगी, जिससे तेज आवाज आने के बाद चालक ने ट्रेन रोक दी.

यूपी के कानपुर और राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला सामने आ चुका है. इसलिए खास तौर पर एहतियात बरती जा रही है. मंगलवार को त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन जब मिर्जापुर से गुजर रही थी तो इसके इंजन से अचानक तेज आवाज आई. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर ने नीचे उतर कर जांच की. देखा तो गैंगमैन ट्रैक पर काम कर रहे थे. इसके बाद चालक ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इधर सूचना पर आरपीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अनुमान है कि कोई गिट्टी उछलकर इंजन से टकरा गई होगी, जिससे तेज आवाज आई होगी.

पंजाब के फिरोजपुर जंक्शन से चली त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (14620) मिर्जापुर-विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बीच नटवा के पास करीब 09:15 बजे पहुंची तभी यह वाकया हुआ. आरपीएफ मिर्जापुर प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के इंजन में आवाज आने पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दी थी. ट्रेन को चेक किया गया तो कहीं पर कोई निशान टकराने का नहीं मिला. ट्रेन को 3 मिनट बाद रवाना आगे कर दिया गया. मुगलसराय पहुंचने पर फिर से ट्रेन को रोककर चेक किया गया, वहां भी कोई निशान नहीं मिला. अनुमान है कि ट्रैक पर गैंगमैन गिट्टी का कार्य कर रहे थे. हो सकता है गिट्टी उछलकर ट्रेन के इंजन से टकराई हो.

यह भी पढ़ें : कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए ट्रैक पर फिक्स कर दिया था सिलेंडर, पास में रखा पेट्रोल बम ताकि हो बड़ा धमाका - kalindi express accident

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर: त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ((14620) ) के इंजन में तेज आवाज आने पर ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. घटना मंगलवार को मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशन के बीच की है. इस दौरान यात्रियों में कुछ देर के लिए मचा अफरातफरी मच गई. ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी जानकारी मिर्जापुर स्टेशन मास्टर को दी. ट्रेन प्रयागराज से मुगलसराय की तरफ जा रही थी. करीब तीन मिनट बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई. बाद में ट्रेन को मुगलसराय जंक्शन पर भी रोककर चेक किया गया. अनुमान लगाया जा रहा हैकि ट्रैक पर गिट्टी उछलकर इंजन से टकराई होगी, जिससे तेज आवाज आने के बाद चालक ने ट्रेन रोक दी.

यूपी के कानपुर और राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला सामने आ चुका है. इसलिए खास तौर पर एहतियात बरती जा रही है. मंगलवार को त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन जब मिर्जापुर से गुजर रही थी तो इसके इंजन से अचानक तेज आवाज आई. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर ने नीचे उतर कर जांच की. देखा तो गैंगमैन ट्रैक पर काम कर रहे थे. इसके बाद चालक ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इधर सूचना पर आरपीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अनुमान है कि कोई गिट्टी उछलकर इंजन से टकरा गई होगी, जिससे तेज आवाज आई होगी.

पंजाब के फिरोजपुर जंक्शन से चली त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (14620) मिर्जापुर-विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बीच नटवा के पास करीब 09:15 बजे पहुंची तभी यह वाकया हुआ. आरपीएफ मिर्जापुर प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के इंजन में आवाज आने पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दी थी. ट्रेन को चेक किया गया तो कहीं पर कोई निशान टकराने का नहीं मिला. ट्रेन को 3 मिनट बाद रवाना आगे कर दिया गया. मुगलसराय पहुंचने पर फिर से ट्रेन को रोककर चेक किया गया, वहां भी कोई निशान नहीं मिला. अनुमान है कि ट्रैक पर गैंगमैन गिट्टी का कार्य कर रहे थे. हो सकता है गिट्टी उछलकर ट्रेन के इंजन से टकराई हो.

यह भी पढ़ें : कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए ट्रैक पर फिक्स कर दिया था सिलेंडर, पास में रखा पेट्रोल बम ताकि हो बड़ा धमाका - kalindi express accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.