कवर्धा: कबीरधाम जिले में एक बार फिर आग से गन्ना फसल को नुकसान पहुंचा है. घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गांव सोनपुरी का है.जहां बुधवार सुबह 11 सड़क किनारे लगी गन्ना फसल में आग लग गई. आग की लपटों ने देखते-देखते विकराल रुप ले लिया.ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की.लेकिन आग ने धीरे-धीरे करके 10 एकड़ की गन्ना फसल बर्बाद को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की.
किसके खेत में लगी आग : बताया जा रहा है कि किसान छैल बिहारी साहू निवासी खडौदा सिंघनपुरी ने सोनपुरी गांव में दूसरे किसान के खेत को लीज पर लेकर खेती की थी.फसल तैयार भी हो चुकी थी.जिसे काटने की तैयारी चल रही थी.इसी दौरान खेत में आग लग गई.जिसके कारण किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.
कवर्धा में लगातार हो रही खेतों में आगजनी : आपको बता दें कि कबीरधाम जिले में लगातार गन्ना और धान फसलों में आगजनी की घटनाएं समाने आ रही हैं. पिछले 7 दिनों में ये तीसरी आगजनी की घटना है. जबकि एक महीने की बात करें तो आगजनी कि ये 8वीं घटना है.अब तक आगजनी के कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है.
कवर्धा में दो जगहों पर जली गन्ना फसल, किसानों को लाखों की लगी चपत
प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से हो रही धान खरीदी, गलतफहमी फैलाने वालों पर होगा एक्शन: मुख्यमंत्री
11 महीने में 210 से ज्यादा नक्सलियों का खात्मा, जानें आगे के प्लान पर सीएम विष्णुदेव साय ने क्या कहा