फरीदाबाद: औद्योगिक क्षेत्र आईएमटी स्थित एक रबड़ की कंपनी में मंगलवार सुबह आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि जिस वक्त कंपनी में आग लगी, वहां गार्ड के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में 2 घंटे लग गए.
आईएमटी स्थित प्लॉट नंबर 806 में चल रही न्यूटेक सुपरपार्ट्स इंडिया कंपनी में सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लग गई थी. यह कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाती है. सुबह पौने 8 बजे जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो उन्होंने देखा कि कंपनी के पिछले हिस्से में से धुंआ निकल रहा है. उन्होंने जब शटर खोला तो पता चला कि अंदर आग लगी हुई है. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. वहीं पर एक और कंपनी टीएफएस डेयरी प्रोडक्ट का कार्यालय भी आग की चपेट में आ गया.
लाखों का सामान जलकर खाक: फायर विभाग के अनुसार कंपनी परिसर में मौजूद मशीनें, कच्चे माल का स्टॉक और तैयार माल जलकर राख हो गया. इसके अलावा कम्प्यूटर, रिकॉर्ड रूम व कार्यालय भी पूरी तरह से जल गए. फायर विभाग के अनुसार आग काफी अधिक थी, जिसके कारण लोहे का सारा सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. कंपनी मालिक के अनुसार दिवाली की रविवार तक छुट्टियां थीं. सोमवार को कर्मचारी न आने के कारण छुट्टी कर दी गई थी और मंगलवार को जब कर्मचारी कंपनी में पहुंचे तब इस हादसे का पता चला.
भयावह थी आग : वहीं आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा ने कहा कि मुझे जैसे ही पता चला कि 806 नंबर कंपनी में आग लगी है तो मैंने फायर अधिकारी से बात की और अपनी टीम को लेकर वहां हम पहुंचे, लेकिन आग काफी ज्यादा थी, जिसके कारण सब कुछ जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ें : सोनीपत में निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 फैक्ट्रियां जलकर खाक