ETV Bharat / state

सहरसा में सीएम नीतीश के जाते ही मछली की लूट, देखते रह गए अधिकारी - Loot of fish in Saharsa

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

बिहार के सहरसा में सीएम नीतीश जब तक निरीक्षण किए मत्स्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी पर स्थानीय लोगों की नजरें टिकी हुईं थीं. हर कोई अपनी मछली पर निशाना लगाए हुए खड़ा था. जैसे ही सीएम नीतीश उड़नखटोले पर सवार हुए लोगों ने बानी के हौदे में मछली को पकड़ने के लिए छलंगा लगानी शुरू कर दी. नजारा ऐसा बन गया कि मछली की लूट मच गई. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सहरसा में मछली की लूट (Etv Bharat)

सहरसा : बिहार के सहरसा में सीएम नीतीश कुमार के जाते ही मछली की लूट मच गई. स्थानीय भीड़ ने बनाई गई बायोफ्लॉक को तोड़ दिया. अधिकारी देखते रह गए और बायफ्लोक में लाई गई मछली लूट ली गई. जब युवाओं से पूछा गया कि वो लोग किस लिए आए थे तो वो कह रहे थे कि वो नीतीश को देखने नहीं बल्कि मछली लूटने ही आए थे. बस उनके जाने का इंतजार कर रहे थे.

नीतीश के जाते ही मछली की लूट : बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा दौरे पर पहुंचे हुए थे. सहरसा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वे भाग लिए. इस दौरान उन्होंने पहले दिवारी स्थित मां विषहरी मंदिर का उद्घाटन किया. उसके बाद वे अमरपुर के लिए निकल गए. अमरपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां विभिन्न विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी. नीतीश ने उसका निरीक्षण किया. इसी प्रदर्शनी में से मत्स्य विभाग के द्वारा बायोफ्लॉक लगाया गया था. जिसमें ढेर सारी मछलियां तैर रही थीं.

नीतीश के जाते ही मछली की लूट (ETV Bharat)

बायोफ्लॉक तोड़कर मछली ले गए ग्रामीण : मत्स्य विभाग के बायोफ्लॉक निरीक्षण के बाद जैसे ही नीतीश कुमार अपने उड़न खटोले से हवा में उड़े वैसे ही लोग मछली पर टूट पड़े. देखते ही देखते चंद मिनट में माहौल ही बदल गया. युवा से लेकर बच्चों के हाथों में मछली देखी गई. वहीं युवाओं ने कहा वे नीतीश कुमार को देखने नहीं मछली लेने आए थे. बायोफ्लॉक में घुसकर बच्चे खूब मस्ती करते नजर आए. वहीं इस दृश्य को अधिकारी बड़े ही मजे से देख रहे थे.

सीएम नीतीश के जाते ही मछली की लूट
सीएम नीतीश के जाते ही मछली की लूट (ETV Bharat)

'आज करेंगे मछली पार्टी' : मछली लेकर जा रहे युवा दिव्यांशु कुमार ने बताया कि ''नीतीश कुमार से तो उनकी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन मछली पार्टी आज जरूर होगी. हम लोगों की नजर मछली पर थी. जैसे ही नीतीश कुमार निकले वैसे ही सभी युवा मछली पर टूट पड़े. आज नीतीश कुमार के नाम से मछली पार्टी किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें-

सहरसा : बिहार के सहरसा में सीएम नीतीश कुमार के जाते ही मछली की लूट मच गई. स्थानीय भीड़ ने बनाई गई बायोफ्लॉक को तोड़ दिया. अधिकारी देखते रह गए और बायफ्लोक में लाई गई मछली लूट ली गई. जब युवाओं से पूछा गया कि वो लोग किस लिए आए थे तो वो कह रहे थे कि वो नीतीश को देखने नहीं बल्कि मछली लूटने ही आए थे. बस उनके जाने का इंतजार कर रहे थे.

नीतीश के जाते ही मछली की लूट : बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा दौरे पर पहुंचे हुए थे. सहरसा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वे भाग लिए. इस दौरान उन्होंने पहले दिवारी स्थित मां विषहरी मंदिर का उद्घाटन किया. उसके बाद वे अमरपुर के लिए निकल गए. अमरपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां विभिन्न विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी. नीतीश ने उसका निरीक्षण किया. इसी प्रदर्शनी में से मत्स्य विभाग के द्वारा बायोफ्लॉक लगाया गया था. जिसमें ढेर सारी मछलियां तैर रही थीं.

नीतीश के जाते ही मछली की लूट (ETV Bharat)

बायोफ्लॉक तोड़कर मछली ले गए ग्रामीण : मत्स्य विभाग के बायोफ्लॉक निरीक्षण के बाद जैसे ही नीतीश कुमार अपने उड़न खटोले से हवा में उड़े वैसे ही लोग मछली पर टूट पड़े. देखते ही देखते चंद मिनट में माहौल ही बदल गया. युवा से लेकर बच्चों के हाथों में मछली देखी गई. वहीं युवाओं ने कहा वे नीतीश कुमार को देखने नहीं मछली लेने आए थे. बायोफ्लॉक में घुसकर बच्चे खूब मस्ती करते नजर आए. वहीं इस दृश्य को अधिकारी बड़े ही मजे से देख रहे थे.

सीएम नीतीश के जाते ही मछली की लूट
सीएम नीतीश के जाते ही मछली की लूट (ETV Bharat)

'आज करेंगे मछली पार्टी' : मछली लेकर जा रहे युवा दिव्यांशु कुमार ने बताया कि ''नीतीश कुमार से तो उनकी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन मछली पार्टी आज जरूर होगी. हम लोगों की नजर मछली पर थी. जैसे ही नीतीश कुमार निकले वैसे ही सभी युवा मछली पर टूट पड़े. आज नीतीश कुमार के नाम से मछली पार्टी किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.