बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने 1 लाख 5 हजार रुपए लूट लिए गए है. बताया जा रहा कि अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद बड़े आराम से लूट की रकम लेकर फरार हो गए हैं.
भारत फाइनेंस में काम करता है: वहीं, लूट के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना नगर के बेतिया बसवरिया वार्ड नंबर 21 में घटी. जहां भारत फाइनेंस एक कर्मी कृष्णा कुमार ने अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक लाख पांच हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पैसा जमा कराने जा रहा था: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि कृष्णा कुमार कुर्मी टोला से फाइनेंस का पैसा लेकर हरीवाटिका चौक स्थित भारत फाइनेंस की मुख्य शाखा में पैसा जमा कराने जा रहा था. इसी दौरान जी.डी मिशन स्कूल के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों कृष्णा कुमार से पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस और नगर थाना की पुलिस पहुंच गई है. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से पैसे की लूट हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा हैं. पुलिस पूरे मामले में एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
बगहा में भी हुई लूट: बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अभी पिछले महीने ही बगहा में फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 5 हजार की लूट हुई थी. बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया थी. वहीं, सूचना मिलते ही एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी.
इसे भी पढ़े- बगहा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख की लूट, जांच में जुटी Sit की टीम - Loot From Finance Worker In Bagha