मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट की घटना सामने आई है. सीएसपी संचालक राजनगर थाना क्षेत्र के चीचड़ी गांव निवासी रुद्रदेव कुमार अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी राजनगर प्रखंड के अमला टोली एसबीआई ब्रांच की शाखा से 556000 निकासी कर बाइक से अपने सीएसपी केंद्र पर आ रहे थे. पहले से घात लगाए बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर हमला कर घायल कर दुया और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
बदमाशों ने सीएसपी संचालक को किया जख्मी: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. राजनगर थाना अध्यक्ष सचिन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार: वहीं सीएसपी संचालक रुद्रदेव कुमार बम बम ने बताया हर दिन की तरह वो अमली टोली एसबीआई के शाखा से 5 लाख 56000 हजार रुपये की निकासी कर आ रहे थे. अपराधियों ने रुपये लेकर भागने लगे, वहीं विरोध करने पर बट से सिर पर हमला कर दिया गया और रुपये को बाइक पर लेकर फरार हो गए.
"अपराधियों ने बंदूक दिखा कर पैसे से भरा बैग छीन लिया और सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे काफी चोट आई है, घटना की सूचना पुलिस को दी है."- रुद्रदेव कुमार बम बम, सीएसपी संचालक
पढ़ें-मधुबनी में CSP संचालक से लूट, पिता-पुत्र से बंदूक की नोक पर 50 हजार लूटे