ETV Bharat / state

पीएनबी में डकैती: पुलिस ने 6 घंटे में किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, घायल कैशियर को खून देने पहुंचे SHO और ASI

जयपुर के झोटवाड़ा में पीएनबी की एक ब्रांच में डकैती की वारदात को पुलिस ने 6 घंटे में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Loot Attempt In Bank in Jaipur
पीएनबी में डकैती
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 7:33 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा में पीएनबी की ब्रांच में डकैती की वारदात का पुलिस ने 6 घंटे में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है. बैंक में बदमाशों की गोली लगने से घायल हैड कैशियर को थानाधिकारी और एएसआई खून देने पहुंचे.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पीएनबी की ब्रांच में डकैती की वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों ने शुक्रवार सुबह स्टाफ पर फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से बैंक का हैड कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह को खून की जरूरत होने पर विद्याधर नगर थानाधिकारी दिलीप खदाव और एएसआई नरेंद्र सिंह खून देने पहुंचे.

पढ़ें: जयपुर के बैंक में लूट की कोशिश, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली, लोगों के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज: अस्पताल में नरेंद्र सिंह ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि वह सुबह करीब 9:46 बजे बैंक पहुंचा और स्ट्रांग रूम के अलार्म को बंद करने गया, तो दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे. जैसे ही वह स्ट्रांग रूम खोलने लगा, तो एक बदमाश ने गोली चला दी और दूसरे ने पकड़ लिया. उसे पेट, पीठ और सीने के पास तीन गोलियां लगी हैं. उसके पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

महिला कांस्टेबल ने दिखाई बहादुरी: उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बैंक के बाहर खड़े लोगों और महिला कांस्टेबल मेनका ने एक बदमाश भरत मीणा को मौके पर ही पकड़ लिया. महिला कांस्टेबल मेनका ने बहादुरी का परिचय दिया और तुरंत चेतक को घटना की जानकारी दी. चेतक टीम मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें: 29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

ये अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना की जानकारी मिलने पट अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई, डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. तकनीकी सूचना और जानकारी के आधार पर दूसरे बदमाश की पहचान मनोज मीणा के रूप में कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. उनसे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा में पीएनबी की ब्रांच में डकैती की वारदात का पुलिस ने 6 घंटे में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है. बैंक में बदमाशों की गोली लगने से घायल हैड कैशियर को थानाधिकारी और एएसआई खून देने पहुंचे.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पीएनबी की ब्रांच में डकैती की वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों ने शुक्रवार सुबह स्टाफ पर फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से बैंक का हैड कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह को खून की जरूरत होने पर विद्याधर नगर थानाधिकारी दिलीप खदाव और एएसआई नरेंद्र सिंह खून देने पहुंचे.

पढ़ें: जयपुर के बैंक में लूट की कोशिश, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली, लोगों के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज: अस्पताल में नरेंद्र सिंह ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि वह सुबह करीब 9:46 बजे बैंक पहुंचा और स्ट्रांग रूम के अलार्म को बंद करने गया, तो दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे. जैसे ही वह स्ट्रांग रूम खोलने लगा, तो एक बदमाश ने गोली चला दी और दूसरे ने पकड़ लिया. उसे पेट, पीठ और सीने के पास तीन गोलियां लगी हैं. उसके पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

महिला कांस्टेबल ने दिखाई बहादुरी: उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बैंक के बाहर खड़े लोगों और महिला कांस्टेबल मेनका ने एक बदमाश भरत मीणा को मौके पर ही पकड़ लिया. महिला कांस्टेबल मेनका ने बहादुरी का परिचय दिया और तुरंत चेतक को घटना की जानकारी दी. चेतक टीम मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें: 29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

ये अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना की जानकारी मिलने पट अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई, डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. तकनीकी सूचना और जानकारी के आधार पर दूसरे बदमाश की पहचान मनोज मीणा के रूप में कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. उनसे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.