ETV Bharat / state

नवादा में पिकअप चालक और उचालक से लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने पीटा, चालक लापता - Loot In Nawada - LOOT IN NAWADA

Loot In Nawada: नवादा में बदमाशों ने एक पिकअप चालक और उपचालक से लूटपाट किया. इस दौरान दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई. घटना के बाद से चालक लापता है. जबकि उपचालक का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, चालक के परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे है.

नवादा में पिकअप चालक और उचालक से लूट
नवादा में पिकअप चालक और उचालक से लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 1:57 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर शादी का समान लेकर जा रहे पिकअप चालक और उलचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, विरोध करने पर चालक एवं उपचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी.

घटना के बाद से चालक लापता: मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद से जहां चालक लापता हो गया है. तो वहीं, उपचालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, चालक के लापता होने से लोग किसी अनहोनी की आशंका को जता रहे है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

10 बदमाशों ने की मारपीट: यह घटना जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के अहमदी गांव के देवी मंदिर के पास हुआ है. इस मारपीट में सिरदला के अहमदी ग्राम निवासी महेश यादव का पुत्र राहुल कुमार, जो कि उपचालक है वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. बताया जा रहा कि 10 बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं चालक का नाम दीपांशु है, जो अभी तक लापता है.

पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम: जहां जख्मी एवं उनके परिजन ने रास्ता रोककर लूटपाट व मारपीट की बात कही है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो यह मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. बताया गया है कि राजवंशी समाज की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर यादव समाज के लोगों द्वारा यह मारपीट की गई.

पुलिस की जांच जारी: राजवंशी समाज के लोगों ने आरोपी लड़के को पिकअप वाहन पर बैठे देखा तो रास्ते में वाहन रोक दिया और फिर मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत राम ने कहा कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगा.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आये थे तीन बदमाश, ज्वेलरी दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकर बाइक से फरार - Jewelery Shop Looted In Muzaffarpur

नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर शादी का समान लेकर जा रहे पिकअप चालक और उलचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, विरोध करने पर चालक एवं उपचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी.

घटना के बाद से चालक लापता: मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद से जहां चालक लापता हो गया है. तो वहीं, उपचालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, चालक के लापता होने से लोग किसी अनहोनी की आशंका को जता रहे है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

10 बदमाशों ने की मारपीट: यह घटना जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के अहमदी गांव के देवी मंदिर के पास हुआ है. इस मारपीट में सिरदला के अहमदी ग्राम निवासी महेश यादव का पुत्र राहुल कुमार, जो कि उपचालक है वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. बताया जा रहा कि 10 बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं चालक का नाम दीपांशु है, जो अभी तक लापता है.

पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम: जहां जख्मी एवं उनके परिजन ने रास्ता रोककर लूटपाट व मारपीट की बात कही है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो यह मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. बताया गया है कि राजवंशी समाज की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर यादव समाज के लोगों द्वारा यह मारपीट की गई.

पुलिस की जांच जारी: राजवंशी समाज के लोगों ने आरोपी लड़के को पिकअप वाहन पर बैठे देखा तो रास्ते में वाहन रोक दिया और फिर मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत राम ने कहा कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगा.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आये थे तीन बदमाश, ज्वेलरी दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकर बाइक से फरार - Jewelery Shop Looted In Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.