यात्रीगण ध्यान दें ! दीपावली से चार महीने पहले ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट - indian railway - INDIAN RAILWAY
दीपावली और छठ पर्व पर हर साल रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस साल भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. लेकिन लोगों अभी से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर ली है, जिसकी वजह से कई ट्रोनों में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी हो गई है. यहां जानें ट्रेनों की स्थिति...
Published : Jul 3, 2024, 5:29 PM IST
|Updated : Jul 3, 2024, 6:35 PM IST
नई दिल्ली: दीपावली पर घर जाने के लिए लोगों ने ट्रेनों में अभी से टिकट बुक कर ली है. इससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. कुछ ही ट्रेनों में सीटें खाली हैं. दीपावली के बाद 5 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो रहा है. यदि दीपावली व छठ पर घर जाना है तो जल्द टिकट बुक कर लें, नहीं तो स्पेशल ट्रेनें चलने पर ही लोगों को आरक्षित सीट मिल पाएगी.
दिल्ली एनसीआर में पूरे देशभर के राज्यों के लोग रहते हैं, जो दीपावली का पर्व परिवार के साथ मनाने के लिए अपने मूल निवास जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में खासी भीड़ रहती है. ट्रेनों में चार माह पहले यानी 120 दिन पहले टिकट बुकिंग की स्लाट खुलती है. दीपावली 1 नवंबर को है. ऐसे में दीपावली से पहले धनतेरस और छोटी दीपावली है. दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इन सब त्योहारों के समय ट्रेन में टिकट बुकिंग की स्लाट खुल चुकी है. ट्रेनों में टिकट तेजी से बुक हुईं और अब वेटिंग भी शुरू हो गई है.
स्पेशल ट्रेनों में मिल सकती है सीटेंः रेलवे की ओर से दीपावली और छठ पर हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस साल भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. 1 नवंबर को दीपावली का पर्व है, जबकि 5 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो रहा है. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है.
दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में स्थितिः अभी 31 अक्टूबर तक टिकट बुकिंग की स्लॉट खुली हुई है. यानी लोग 31 अक्टूबर 2024 तक का टिकट बुक कर सकते हैं. 31 अक्टूबर को दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेन नंबर 12236 हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 67 वेटिंग, थर्ड एसी में 401 वेटिंग, ट्रेन नंबर 12396 संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 38 और थर्ड एसी इकोनॉमी में 19 वेटिंग, थर्ड एसी में 67 वेटिंग, सेकंड एसी में 12 वेटिंग है.
ट्रेन नंबर- 12304 पूर्वा एक्सप्रेस के स्लीपर में 20, थर्ड एसी में 18 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर में 38 और थर्ड एसी में 17 वेटिंग, थर्ड एसी इकोनॉमी में 32 वेटिंग है. वहीं तेजस राजधानी, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों में कुछ सीटें अभी खाली हैं.
दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में स्थितिः दिल्ली से 28 अक्टूबर को गोरखपुर, गाजीपुर व वाराणसी जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें बुक हो चुकी हैं. दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 15, थर्ड एसी में 14, सेकंड एसी में 3 वेटिंग है. वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर में 25, थर्ड एसी में 48 व सेकंड एसी में 14 वेटिंग है. आम्रपाली एक्सप्रेस, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों में अभी सीटें मिल सकती हैं. 28 अक्टूबर को वाराणसी के लिए महामाना व वंदे भारत जैसी ट्रेनों में सीटें हैं. फरक्का, न्यू दिल्ली बलिया सुपरफास्ट, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, श्रमजीवी समेत अन्य ट्रेनों में वेटिंग है.
दीपावली के पहले और बाद के पर्व
- 29 अक्टूबरः धनतेरस
- 31 अक्टूबरः छोटी दीपावली व नरक चतुर्दशी
- 1 नवंबरः दीपावली, लक्ष्मी पूजा
- 2 नवंबरः गोवर्धन पूजा
- 3 नवंबरः भाई दूज
- 5 नवंबरः छठ पर्व का नहाए खाए
- 6 नवंबरः खरना
- 7 नवंबरः संध्या अर्घ्य
- 8 नवंबरः उघा अर्घ्य
ये भी पढ़ें: रैपिड ट्रेन से क्या तनाव में आ सकते हैं दिल्ली जू के जानवर, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही रिसर्च
ये भी पढ़ें: एक्सेल लॉक होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी थी ईएमयू ट्रेन