ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद लगा लंबा ट्रैफिक जाम, इन इलाकों में रेंगती नजर आई गाड़ियां - Traffic jam after rain in Delhi - TRAFFIC JAM AFTER RAIN IN DELHI

दिल्ली में तेज बारिश होने से कई मार्गों पर भीषण जाम लगा है. जाम लगने से लोग बीच रास्ते में ही फंसे हैं और उन्हें ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है. पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2024, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है तो वहीं कई मार्गों पर भीषण जाम लगा है. जानकारी के अनुसार, जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि घर से निकलने से पहले अपने मार्ग को देख लें.

इन इलाकों में ट्रैफिक चरमराती नजर आई: जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण मुकरबा चौक से आज़ादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है. वहीं, बारिश होने से ओखला औद्योगिक क्षेत्र में भीषण जाम लगा है. इसके अलावे ओखला औद्योगिक क्षेत्र को एमबी रोड से जोड़ने वाले मां आनंदमई मार्ग पर भी जाम देखने को मिला.

इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिले के कई अन्य सड़कों पर भी जाम देखने को मिला. मथुरा रोड पर कई जगह पर जाम दिखा. जहां गाड़ियां रेंगती नजर आई. इसके अलावा सराय काले खां में रिंग रोड और खानपुर टी पॉइंट से महरौली की ओर जाने वाले एमबी रोड पर जाम दिखा.

यह भी पढ़ें- Good News! दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन के चालान का शुल्क होगा आधा

जाम लगने से लोग परेशान: उधर, जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, दिल्ली में बुधवार शाम और गुरुवार सुबह के समय भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव देखा गया. दिल्ली एनसीआर में जलभराव समस्याओं को बढ़ाने वाला साबित हुआ और लोग ट्रैफिक जाम के बीच हांफते नजर आए.

ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के बारे में तस्वीर पोस्ट कर लोगों से अपनी यात्रा को उसी के अनुरूप तय करने की अपील की है. साथ ही ये भी कहा है कि जो लोग अपने घरों में हैं, वो जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश वाला मौसम, एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में झमाझम बरसे बदरा

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है तो वहीं कई मार्गों पर भीषण जाम लगा है. जानकारी के अनुसार, जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि घर से निकलने से पहले अपने मार्ग को देख लें.

इन इलाकों में ट्रैफिक चरमराती नजर आई: जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण मुकरबा चौक से आज़ादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है. वहीं, बारिश होने से ओखला औद्योगिक क्षेत्र में भीषण जाम लगा है. इसके अलावे ओखला औद्योगिक क्षेत्र को एमबी रोड से जोड़ने वाले मां आनंदमई मार्ग पर भी जाम देखने को मिला.

इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिले के कई अन्य सड़कों पर भी जाम देखने को मिला. मथुरा रोड पर कई जगह पर जाम दिखा. जहां गाड़ियां रेंगती नजर आई. इसके अलावा सराय काले खां में रिंग रोड और खानपुर टी पॉइंट से महरौली की ओर जाने वाले एमबी रोड पर जाम दिखा.

यह भी पढ़ें- Good News! दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन के चालान का शुल्क होगा आधा

जाम लगने से लोग परेशान: उधर, जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, दिल्ली में बुधवार शाम और गुरुवार सुबह के समय भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव देखा गया. दिल्ली एनसीआर में जलभराव समस्याओं को बढ़ाने वाला साबित हुआ और लोग ट्रैफिक जाम के बीच हांफते नजर आए.

ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के बारे में तस्वीर पोस्ट कर लोगों से अपनी यात्रा को उसी के अनुरूप तय करने की अपील की है. साथ ही ये भी कहा है कि जो लोग अपने घरों में हैं, वो जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश वाला मौसम, एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में झमाझम बरसे बदरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.