ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में रेल का सफर बना मुसीबत, 8 से 12 घंटा लेट चल रही लंबी दूरी की ट्रेनें - trains running late - TRAINS RUNNING LATE

लंबी दूरी की ट्रेनें आठ से 10 घंटे देरी से चल रही हैं. कहीं ट्रेनों में पानी नहीं है, तो कहीं खानपान की व्यवस्था नहीं है इससे दिक्कतें और बढ़ रही हैं.

ट्रेन
ट्रेन (Photo Credit ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:27 PM IST

लखनऊ: सर्दियों में कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होती रहती हैं. कई घंटे तक ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहती है. कई बार तो ट्रेनों को कैंसिल तक करना पड़ जाता है, लेकिन गर्मी में भी लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतफी जारी है. इससे यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेनें आठ से 10 घंटे देरी से चल रही हैं. कहीं ट्रेनों में पानी नहीं है, तो कहीं खानपान की व्यवस्था नहीं है. इससे दिक्कतें और बढ़ रही हैं.

बुधवार को कोलकत्ता स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से चलकर हावड़ा जा रही थी. ट्रेन नंबर 04682 चारबाग रेलवे स्टेशन पर 10 घंटे देरी से पहुंची. इसके अलावा मुंबई से गोरखपुर जा रही स्पेशल ट्रेन के आठ घंटे देरी से चलने की सूचना यात्रियों को मिली. इसी प्रकार हिमगिरी एक्सप्रेस सात घंटे, बेगमपुरा ढाई घंटे और 13009 दून एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चारबाग स्टेशन पहुंचकर आगे के लिए रवाना हुई. प्रचंड गर्मी में यात्रियों को पसीना बहाते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है.

अचानक ट्रेन के बदल दिए प्लेटफार्म, यात्री हुए परेशान: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर दो बजे के करीब भगत सिंह कोठी से कमाख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 15623 के प्लेटफार्म बदल दिए गए. पहले यह ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली थी, अचानक प्लेटफार्म बदलकर छह नंबर कर दिया गया. इससे यात्रियों के छह नंबर प्लेटफार्म तक पहुंचने में पसीने छूट गए. वजह यह थी कि प्लेटफार्म एक नंबर पर बना फुटओवर ब्रिज का ध्वस्तीकरण हो रहा है. ऐसे में एक नंबर से अन्य नंबर के प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए यात्रियों को दूसरे छोर पर बने फुट ओवर ब्रिज के जरिए पहुंचना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां चेक करें लिस्ट - Train Route Divert

लखनऊ: सर्दियों में कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होती रहती हैं. कई घंटे तक ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहती है. कई बार तो ट्रेनों को कैंसिल तक करना पड़ जाता है, लेकिन गर्मी में भी लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतफी जारी है. इससे यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेनें आठ से 10 घंटे देरी से चल रही हैं. कहीं ट्रेनों में पानी नहीं है, तो कहीं खानपान की व्यवस्था नहीं है. इससे दिक्कतें और बढ़ रही हैं.

बुधवार को कोलकत्ता स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से चलकर हावड़ा जा रही थी. ट्रेन नंबर 04682 चारबाग रेलवे स्टेशन पर 10 घंटे देरी से पहुंची. इसके अलावा मुंबई से गोरखपुर जा रही स्पेशल ट्रेन के आठ घंटे देरी से चलने की सूचना यात्रियों को मिली. इसी प्रकार हिमगिरी एक्सप्रेस सात घंटे, बेगमपुरा ढाई घंटे और 13009 दून एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चारबाग स्टेशन पहुंचकर आगे के लिए रवाना हुई. प्रचंड गर्मी में यात्रियों को पसीना बहाते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है.

अचानक ट्रेन के बदल दिए प्लेटफार्म, यात्री हुए परेशान: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर दो बजे के करीब भगत सिंह कोठी से कमाख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 15623 के प्लेटफार्म बदल दिए गए. पहले यह ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली थी, अचानक प्लेटफार्म बदलकर छह नंबर कर दिया गया. इससे यात्रियों के छह नंबर प्लेटफार्म तक पहुंचने में पसीने छूट गए. वजह यह थी कि प्लेटफार्म एक नंबर पर बना फुटओवर ब्रिज का ध्वस्तीकरण हो रहा है. ऐसे में एक नंबर से अन्य नंबर के प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए यात्रियों को दूसरे छोर पर बने फुट ओवर ब्रिज के जरिए पहुंचना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां चेक करें लिस्ट - Train Route Divert

यह भी पढ़ें: रेलवे ने बदला इन ट्रेनों का रूट, देर से रवाना होंगी कई ट्रेनें, जान लीजिए बदलाव - Railway News


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.