जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वोटरों को मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच जांजगीर चांपा में स्वीप टीम ने मलखम्भ के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक किया. साथ ही निष्पक्ष मतदान की अपील की. इसके बाद स्वीप टीम ने लोगों को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई.
मलखम्भ के जरिए किया गया जागरूक: दरअसल, जांजगीर चाम्पा में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का नया तरीका अपनाया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को पामगढ़ के डीएवी स्कूल परिसर में मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मलखम्भ के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मतदान की अपील की. इसके बाद टीम ने मानव श्रृंखला बना कर एकता का सन्देश भी दिया.
वोटिंग के लिए दिलाई गई शपथ: जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश से जिले में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा, थर्ड जेंडर और महिला सहित अन्य मतदाताओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके तहत स्वीप मलखंभ का आयोजन गुरुवार को पामगढ़ में किया गया. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई.