रायबरेली: रायबरेली में राहुल गांधी की बंपर जीत के बाद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक मैसेज पोस्ट किया है. पोस्ट में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि "रिश्तों का यह कर्ज हम कभी नहीं उतार पाएंगे, मगर हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम आपकी सेवा में कोई कसर न छोड़ें और इस रिश्ते को हमेशा के लिए निष्ठा से कायम रखें." यह बात कहते हुए प्रियंका ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि रायबरेली के पारिवारिजन और मेरे प्यारे कार्यकर्ता साथियों. आपने एक बार फिर हमें अपने स्नेह और आशीर्वाद से निहाल कर दिया है. रिश्तों का यह कर्ज हम कभी नहीं उतार पाएंगे, मगर हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम आपकी सेवा में कोई कसर न छोड़ें और इस रिश्ते को हमेशा के लिए निष्ठा से कायम रखें. आज मुझे अपने यूपी की जनता पर सबसे ज्यादा गर्व है, क्योंकि आपने अपनी जागरूकता और विवेक से सच्चाई को पहचाना आपका विवेकवान निर्णय ने देश के संविधान और हमारे लोकतंत्र को बचा लिया है.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 3 मई को राहुल गांधी के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से नामांकन भरने के बाद से 18 मई तक रायबरेली और अमेठी में डेरा डाल लिया था. प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार अभियान की कमान अपने हाथ में ले ली थी. उसी का ही यह नतीजा है कि रायबरेली व अमेठी से कांग्रेस को एक बड़ी जीत मिली है.