ETV Bharat / state

चन्दौली लोकसभा सीट से सत्येंद्र कुमार मौर्य बसपा प्रत्याशी घोषित,  जानिए क्या है सियासी अनुभव? - Chandauli Loksabha Election 2024

बहुजन समाज पार्टी ने चन्दौली लोकसभा से सत्येंद्र कुमार मौर्य को प्रभारी प्रत्याशी (BSP Candidate Satyendra Maurya) घोषित किया है. उम्मीदवार बनने के बाद एक कार्यक्रम से सत्येंद्र कुमार ने प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 8:12 PM IST

चन्दौली : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए चन्दौली लोकसभा से सत्येंद्र कुमार मौर्य को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया है. एक निजी लॉन में आयोजित कर्तकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी रामचंद्र गौतम ने घोषणा की. घोषणा के बाद सत्येंद्र मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार जताते हुए जिले के विकास क्रम को आगे बढ़ाने की बात कही है. वहीं, टिकट मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय पर निशाना साधा है.

सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि बसपा ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे. जिले की बदहाल सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव मुद्दे बताने के लिए काफी हैं. बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के साथ ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही उनका मुद्दा होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल से वे यहां से सांसद हैं, दो सरकारों में मंत्री रहे, लेकिन जिला विकास के लिहाज से पिछड़ा ही रहा. जिले में विकास के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए. महेंद्र पांडेय केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री हैं, लेकिन जिले में युवाओं को रोजगार मिल सके, ऐसा कोई उद्योग नहीं लगवाया. मायावती ने चन्दौली को जिला बनाकर इसका विकास किया था, लेकिन आज तक मुख्यालय का विकास भी नहीं हो सका है. न्यायालय और सरकारी कार्यालयों के लिए लोगों आंदोलन करना पड़ रहा है. इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, सुभाष चंद्र, राकेश शर्मा, छोटू कुमार, प्रदीप कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


बता दें कि सत्येंद्र कुमार मौर्य मूल रूप से अजगरा विधानसभा के गोसाईपुर मोहांव के निवासी हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है और पेशे के रियल इस्टेट कारोबारी हैं. सत्येंद्र मौर्य 1993 में गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से बतौर निर्दल प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं. इसके बादल 1995 में बसपा की सदस्यता ग्रहण की. 2007-09 तक बहुजन समाज पार्टी मौर्य भाई चारा समिति में संयोजक रहे. सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रही. इसके अलावा बसपा के सक्रिय सदस्य के रूप लगातार काम करते रहे.


गौरतलब है कि PDA का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी ने चन्दौली से वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने पिछड़ा कार्ड खेलकर लोकसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. लेकिन यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगामी दिनों में जनता इन्हें कितना स्वीकार करती है.

यह भी पढ़ें : कांशीराम के फॉर्मूले पर मायावती, मुस्लिम-ब्राह्मण पर फोकस; लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस का गणित बिगाड़ेगी बसपा?

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा ने यूपी की बुलंदशहर सीट से घोषित किया उम्मीदवार, नगीना से बसपा सांसद गिरीश चंद्र पर खेला दांव

चन्दौली : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए चन्दौली लोकसभा से सत्येंद्र कुमार मौर्य को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया है. एक निजी लॉन में आयोजित कर्तकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी रामचंद्र गौतम ने घोषणा की. घोषणा के बाद सत्येंद्र मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार जताते हुए जिले के विकास क्रम को आगे बढ़ाने की बात कही है. वहीं, टिकट मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय पर निशाना साधा है.

सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि बसपा ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे. जिले की बदहाल सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव मुद्दे बताने के लिए काफी हैं. बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के साथ ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही उनका मुद्दा होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल से वे यहां से सांसद हैं, दो सरकारों में मंत्री रहे, लेकिन जिला विकास के लिहाज से पिछड़ा ही रहा. जिले में विकास के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए. महेंद्र पांडेय केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री हैं, लेकिन जिले में युवाओं को रोजगार मिल सके, ऐसा कोई उद्योग नहीं लगवाया. मायावती ने चन्दौली को जिला बनाकर इसका विकास किया था, लेकिन आज तक मुख्यालय का विकास भी नहीं हो सका है. न्यायालय और सरकारी कार्यालयों के लिए लोगों आंदोलन करना पड़ रहा है. इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, सुभाष चंद्र, राकेश शर्मा, छोटू कुमार, प्रदीप कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


बता दें कि सत्येंद्र कुमार मौर्य मूल रूप से अजगरा विधानसभा के गोसाईपुर मोहांव के निवासी हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है और पेशे के रियल इस्टेट कारोबारी हैं. सत्येंद्र मौर्य 1993 में गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से बतौर निर्दल प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं. इसके बादल 1995 में बसपा की सदस्यता ग्रहण की. 2007-09 तक बहुजन समाज पार्टी मौर्य भाई चारा समिति में संयोजक रहे. सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रही. इसके अलावा बसपा के सक्रिय सदस्य के रूप लगातार काम करते रहे.


गौरतलब है कि PDA का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी ने चन्दौली से वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने पिछड़ा कार्ड खेलकर लोकसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. लेकिन यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगामी दिनों में जनता इन्हें कितना स्वीकार करती है.

यह भी पढ़ें : कांशीराम के फॉर्मूले पर मायावती, मुस्लिम-ब्राह्मण पर फोकस; लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस का गणित बिगाड़ेगी बसपा?

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा ने यूपी की बुलंदशहर सीट से घोषित किया उम्मीदवार, नगीना से बसपा सांसद गिरीश चंद्र पर खेला दांव

Last Updated : Mar 19, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.