भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि सभी मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें.
एसपी दुष्यंत ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 47 हजार 159 मतदाता है, उनमें से 10 लाख 89 हजार 428 पुरुष व 10 लाख 57 हजार 713 महिला मतदाता है. ये मतदाता 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र के 2219 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस बात के पूरे बंदोबस्त किए हैं कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न हों.
पढ़ें: प्रचार के अंतिम दिन भीलवाड़ा में CM करेंगे बैठक तो दीया कुमारी का होगा रोड शो
दुष्यंत ने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पुलिस का हर बूथ स्तर पर बंदोबस्त किया गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि मतदाता निष्पक्ष भय मुक्त होकर मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि 'मैं इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण है और यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसलिए घर से बाहर निकल कर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें'.