ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर भीलवाड़ा में पुलिस ने की तैयारी, एसपी की अपील- भय मुक्त होकर करें मतदान - loksabha election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा जिले में पुलिस महकमे ने भी पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि स्वतंत्र, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त हैं. उन्होंने मतदाता से बूथ तक जाकर वोट डालने की अपील की.

Police prepared its administrative management for elections in Bhilwara, SP's appeal - vote without fear
चुनाव को लेकर भीलवाड़ा में पुलिस ने की तैयारी, एसपी की अपील- भय मुक्त होकर करें मतदान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 3:14 PM IST

चुनाव को लेकर भीलवाड़ा में पुलिस ने की तैयारी, एसपी की अपील- भय मुक्त होकर करें मतदान

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि सभी मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें.

एसपी दुष्यंत ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 47 हजार 159 मतदाता है, उनमें से 10 लाख 89 हजार 428 पुरुष व 10 लाख 57 हजार 713 महिला मतदाता है. ये मतदाता 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र के 2219 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस बात के पूरे बंदोबस्त किए हैं कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न हों.

पढ़ें: प्रचार के अंतिम दिन भीलवाड़ा में CM करेंगे बैठक तो दीया कुमारी का होगा रोड शो

दुष्यंत ने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पुलिस का हर बूथ स्तर पर बंदोबस्त किया गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि मतदाता निष्पक्ष भय मुक्त होकर मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि 'मैं इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण है और यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसलिए घर से बाहर निकल कर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें'.

चुनाव को लेकर भीलवाड़ा में पुलिस ने की तैयारी, एसपी की अपील- भय मुक्त होकर करें मतदान

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि सभी मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें.

एसपी दुष्यंत ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 47 हजार 159 मतदाता है, उनमें से 10 लाख 89 हजार 428 पुरुष व 10 लाख 57 हजार 713 महिला मतदाता है. ये मतदाता 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र के 2219 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस बात के पूरे बंदोबस्त किए हैं कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न हों.

पढ़ें: प्रचार के अंतिम दिन भीलवाड़ा में CM करेंगे बैठक तो दीया कुमारी का होगा रोड शो

दुष्यंत ने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पुलिस का हर बूथ स्तर पर बंदोबस्त किया गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि मतदाता निष्पक्ष भय मुक्त होकर मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि 'मैं इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण है और यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसलिए घर से बाहर निकल कर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.