नागौर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार से होम वोटिंग शुरू हो गई है.होम वोटिंग के लिए जिले में 1 हजार 558 पात्र (85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ और दिव्यांग) मतदाता घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग का प्रथम चरण शुक्रवार से प्रारम्भ होकर अलग-अलग विधानसभा वार 13 अप्रैल तक चलेगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि घर जाकर मतदान करवाने के लिए रूट चार्ट बनाकर तैयार कर लिया गया है. सेक्टर अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपूर्ण प्रक्रिया हो रही है. इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
होम वोटिंग एवं पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ सह प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से 170 , डीडवाना में 209 जायल में 280 , नागौर में 126, खींवसर में 96, मकराना में 128, परबतसर में 379 तथा नावां विधानसभा में 170 मतदाता होम वोटिंग सुविधा का उपयोग कर रहे हैं. होम वोटिंग शुक्रवार से शुरू हुई है और 13 अप्रेल तक चलेगी. नागौर के सेक्टर ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गोपनीयता के साथ वोटिंग करवा रहे हैं. यदि प्रथम विजिट में कोई होम वोटिंग का मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उनके लिए 15 व 16 अप्रैल को द्वितीय विजिट कर उनका मतदान करवाने का प्रयास किया जाएगा. होम वोटिंग करवाने वाली पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. कर्मचारियों व अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को पोल प्रोसेस के अलावा मतदान से जुड़ी सामग्री लेने और वापस जमा करवाने तथा होम वोटिंग की एसओपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और अब होम वोटिंग शुरू हो गई है.