धौलपुर. लोकसभा चुनाव के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने गुरुवार को राजाखेड़ा थाना इलाके के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने खुडिला, आमकापुरा, अम्बरपुर और थाना दिहौली इलाके के बसईकारे, हनुमान पुरा, जैतपुर आदि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने आम नागरिकों से संवाद किया और उन्हें बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वाले तथा दुष्प्रचार करने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
उन्होंने सी विजिल एप के बारे में भी आमजन को बताया. इस दौरान राजाखेड़ा एवं दिहोली थानाधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जाटौली चौराहे पर चेकिंग के लिए तैनात एसएसटी दल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा जिले के प्रमुख सडक मार्गों पर नाकाबंदी कर चेकिंग कराई जा रही है.अन्तरराजीय सीमाओं पर भी पूरी चौकसी बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: चूरू से पीएम मोदी की जनसभा
गड़बड़ी फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को जिले में शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व, बदमाश एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस पाबंदी की कार्रवाई कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीम और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी.