सवाईमाधोपुर. भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार आ चुकी है. अब यहां विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी. आपको केवल भाजपा प्रत्याशी जोनपुरिया को जिताकर संसद में भेजना है और मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.
दीया कुमारी का रोड शो बजरिया ट्रक यूनियन से शुरू होकर मेन बाजार होते हुए गौतम आश्रम पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करने के लिए आप सभी की महती भूमिका है. सभी को 26 अप्रैल को घर से बाहर निकलकर मतदान करना है. अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार आ चुकी है. राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में सुखवीर सिंह जौनपुरिया कई योजनाएं लाकर विकास कार्य करवाएंगे. प्रदेश में भजनलालजी के नेतृत्व में अच्छा काम होगा.
देखें: डिप्टी सीएम दीया कुमारी का विपक्ष पर बड़ा हमला, वोट के लिए जनता को भ्रमित करने का लगाया आरोप
रोड शो में इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल सहित भाजपा के नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इससे पहले वे हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंची. चकचेनपुरा हवाई पट्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी का जोरदार स्वागत किया.