झालावाड़. बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. मतदान दलों को तीसरा और अंतिम प्रशिक्षण देकर शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया. जिले में 577 बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रहेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना एवं डग तथा 10 बजे से खानपुर और झालरापाटन के मतदान दलों को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि मतदान दलों की सुविधा के लिए तृतीय प्रशिक्षण के दौरान उनके यथास्थान पर ही ईवीएम व अन्य आवश्यक मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई ताकि अव्यवस्था नहीं हो. जिले में 1151 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इन पर जिले के 10 लाख 85 हजार 936 मतदाता वोट देंगे.
राठौड़ ने बताया कि 32 मतदान केन्द्र महिलाओं एवं 32 मतदान केन्द्र युवाओं तथा 4 मतदान केन्द्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं. निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने के लिए 130 माइक्रो ऑब्जर्वर, 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले के चिह्नित 577 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से 3037 पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी रैंक के तीन अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, पूरे विधानसभा क्षेत्र पर एक एडिशनल एसपी रैंक को प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ 12 क्यूआरटी टीम, 119 मोबाइल पार्टी को भी जिले में एक्टिव किया गया है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी: एसपी ने कहा कि मध्य प्रदेश के 5 जिले क्षेत्र से लगे हैं. ऐसे में निकटवर्ती राज्य में भी बॉर्डर इलाके पर 24 घंटे चौकसी बरती जा रही है. शांतिपूर्ण पारदर्शिता से चुनाव संपन्न करवाने पुलिस का हर जवान चौकस है तथा आचार संहिता का पूरा पालन करवाया जाएगा.