प्रयागराज: संगम नगरी में लोकसभा चुनाव का मतदान छठवें चरण में होना है. 25 मई को प्रयागराज की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. प्रयागराज में प्रदेश भर से आकर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.इन प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया, कि उन्हें किस तरह की सरकार चाहिए.
प्रयागराज में हजारों की संख्या में रहकर छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन छात्रों का कहना है, कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो रोजगार के अवसर के साथ ही शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम करें. वो मेहनत करके पढ़ाई करते हैं. सालों की कड़ी मेहनत के बाद प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए, कि वो नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में पारदर्शी व्यवस्था लागू करें. और बिना पेपर लीक के निष्पक्ष परीक्षा का आयोजन करें.जिससे कि परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक मिले.
राष्ट्रहित के साथ ही विकास करने वाली हो सरकार: छात्र छात्राओं का कहना है, कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो देश और राष्ट्रहित करने के साथ ही विकास करने वाली हो. सरकार चाहे जिसकी भी बने, उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य के साथ ही लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए. इसके साथ ही इन छात्रों का यह भी कहना है, कि सरकार बनने के बाद उन्हें निरंकुश नहीं होना चाहिए.