ETV Bharat / state

मथुरा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन, हेमामालिनी के दुर्गा नृत्य नाटिका को भी देखेंगे - Speaker Om Birla in Mathura

मथुरा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कई प्रसिद्द मंदिरों में करेंगे दर्शन पूजन, साध्वी ऋतंभरा और सांसद हेमामालिनी के कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल.

Etv Bharat
बांके बिहारी के दर पर लोकसभा स्पीकर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 3:37 PM IST

मथुरा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर रविवार को मथुरा पहुंचे. गोल्डन टेंपल ट्रेन से मथुरा जंक्शन पर उतरे लोकसभा अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जहां से उनका काफिला सीधे वृंदावन के लिए रवाना हो गया. ओम बिरला का वृंदावन में दर्शन पूजन के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है.

सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जाएंगे साध्वी ऋतंभरा की ओर से स्थापित वात्सल्य ग्राम में. जहां लोकसभा अध्यक्ष वात्सल्य ग्राम में चल रहे दो दिवसीय नेतृत्व शिविर कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में वहां शामिल होंगे. गोवर्धन दानघाटी और मुखारविंद मंदिर के दर्शन करने भी जाएंगे लोकसभा अध्यक्ष. शाम को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

मथुरा में ओम बिरला (Video Credit; ETV Bharat)

ओम बिरला रविवार शाम को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद शाम के 6 बजे शहर के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में सांसद हेमा मालिनी के दुर्गा नृत्य नाटिका कार्यक्रम में शामिल होंगे और हेमा मालिनी की दिव्य प्रस्तुति को देखेंगे.

बता दें कि, प्रसिद्ध अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपने 22 सहयोगियों के साथ पांचजन्य प्रेक्षागृह में प्रस्तुति देंगी. वह दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ब्रजवासियों को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का साक्षात्कार कराएंगी. सबसे खास बात ये है कि, इस नृत्य नाटिका के संवाद खुद हेमा मालिनी ने लिखे हैं. कार्यक्रम 2 घंटे तक चलेगा. वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

यह भी पढ़ें:सांसद हेमामालिनी आज मथुरा में दुर्गा नृत्य नाटिका की देंगी प्रस्तुति, 22 सहयोगी भी निभाएंगे साथ - Mathura Hema Malini Program

मथुरा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर रविवार को मथुरा पहुंचे. गोल्डन टेंपल ट्रेन से मथुरा जंक्शन पर उतरे लोकसभा अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जहां से उनका काफिला सीधे वृंदावन के लिए रवाना हो गया. ओम बिरला का वृंदावन में दर्शन पूजन के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है.

सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जाएंगे साध्वी ऋतंभरा की ओर से स्थापित वात्सल्य ग्राम में. जहां लोकसभा अध्यक्ष वात्सल्य ग्राम में चल रहे दो दिवसीय नेतृत्व शिविर कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में वहां शामिल होंगे. गोवर्धन दानघाटी और मुखारविंद मंदिर के दर्शन करने भी जाएंगे लोकसभा अध्यक्ष. शाम को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

मथुरा में ओम बिरला (Video Credit; ETV Bharat)

ओम बिरला रविवार शाम को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद शाम के 6 बजे शहर के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में सांसद हेमा मालिनी के दुर्गा नृत्य नाटिका कार्यक्रम में शामिल होंगे और हेमा मालिनी की दिव्य प्रस्तुति को देखेंगे.

बता दें कि, प्रसिद्ध अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपने 22 सहयोगियों के साथ पांचजन्य प्रेक्षागृह में प्रस्तुति देंगी. वह दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ब्रजवासियों को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का साक्षात्कार कराएंगी. सबसे खास बात ये है कि, इस नृत्य नाटिका के संवाद खुद हेमा मालिनी ने लिखे हैं. कार्यक्रम 2 घंटे तक चलेगा. वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

यह भी पढ़ें:सांसद हेमामालिनी आज मथुरा में दुर्गा नृत्य नाटिका की देंगी प्रस्तुति, 22 सहयोगी भी निभाएंगे साथ - Mathura Hema Malini Program

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.