ETV Bharat / state

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा, क्या बस्तर लोकसभा सीट में करेंगे खेला - Kawasi Lakhma

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपने आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बस्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. आइए जानतें हैं कि कवासी लखमा कौन हैं, जिन्हें कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज के बदले इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

CONGRESS CANDIDATE KAWASI LAKHMA
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 11:57 AM IST

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपने भरोसेमंद आदिवासी नेता और और पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. शनिवार देर रात जारी की गई चौथी सूची में कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से विधायक कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

बस्तर से मैदान में कवासी लखमा : नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में मौजूदा सुकमा विधायक कवासी लखमा के नाम की घोषणा की है. बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत मतदान होगा. बस्तर सीट के लिए 20 मार्च से नामांकन दाखिल करना शुरू हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटों आती है.

कौन हैं कवासी लखमा ? : कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली आदिवासी नेताओं में से एक हैं. कोंटा लोकसभा सीट से लखमा छह बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 1998 से सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके साथ ही लखमा राज्य की पिछली भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उद्योग और उत्पाद शुल्क मंत्री रहे. लखमा का दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है. इसीलिए पार्टी ने बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में दीपक बैज चित्रकोट सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

अभी भी 4 सीटों पर सस्पेंस बरकरार: 23 मार्च की देर रात कांग्रेस ने 45 नामों की चौथी सूची जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है. इस सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं. इससे पहले कांग्रेस ने राज्य के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य के दो पूर्व मंत्रियों और एक मौजूदा सांसद को टिकट दिया. पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया. पार्टी ने अब तक राज्य की 11 में से 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि अभी भी चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय हैं. जबकि, बीजेपी ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर एक साथ तक दी थी.

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे मतदान: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होनी है. चुनाव शेड्यूल के अनुसार, 19 अप्रैल पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होंगे. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद में वोटिंग होगी. इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के तहत शेष सात लोकसभा सीटों सरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा ( एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में मतदान होगा. सभी चरणों के मतदान कते बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट - list of Congress in Chhattisgarh
दुर्ग लोकसभा के दंगल में कांग्रेस को जोर का झटका, भिलाई में कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय साहू का इस्तीफा - Bhilai Congress leader Vijay Sahu
बस्तर लोकसभा सीट की जंग में कौन जीतेगा बाजी, बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, कांग्रेस में मंथन जारी

(पीटीआई)

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपने भरोसेमंद आदिवासी नेता और और पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. शनिवार देर रात जारी की गई चौथी सूची में कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से विधायक कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

बस्तर से मैदान में कवासी लखमा : नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में मौजूदा सुकमा विधायक कवासी लखमा के नाम की घोषणा की है. बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत मतदान होगा. बस्तर सीट के लिए 20 मार्च से नामांकन दाखिल करना शुरू हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटों आती है.

कौन हैं कवासी लखमा ? : कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली आदिवासी नेताओं में से एक हैं. कोंटा लोकसभा सीट से लखमा छह बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 1998 से सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके साथ ही लखमा राज्य की पिछली भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उद्योग और उत्पाद शुल्क मंत्री रहे. लखमा का दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है. इसीलिए पार्टी ने बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में दीपक बैज चित्रकोट सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

अभी भी 4 सीटों पर सस्पेंस बरकरार: 23 मार्च की देर रात कांग्रेस ने 45 नामों की चौथी सूची जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है. इस सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं. इससे पहले कांग्रेस ने राज्य के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य के दो पूर्व मंत्रियों और एक मौजूदा सांसद को टिकट दिया. पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया. पार्टी ने अब तक राज्य की 11 में से 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि अभी भी चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय हैं. जबकि, बीजेपी ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर एक साथ तक दी थी.

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे मतदान: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होनी है. चुनाव शेड्यूल के अनुसार, 19 अप्रैल पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होंगे. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद में वोटिंग होगी. इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के तहत शेष सात लोकसभा सीटों सरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा ( एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में मतदान होगा. सभी चरणों के मतदान कते बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट - list of Congress in Chhattisgarh
दुर्ग लोकसभा के दंगल में कांग्रेस को जोर का झटका, भिलाई में कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय साहू का इस्तीफा - Bhilai Congress leader Vijay Sahu
बस्तर लोकसभा सीट की जंग में कौन जीतेगा बाजी, बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, कांग्रेस में मंथन जारी

(पीटीआई)

Last Updated : Mar 24, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.