रायबरेलीः उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल रायबरेली सीट से इस बार कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे से हो रही है. रायबरेली सीट 25 वर्ष से कांग्रेस जीतती रही है. 2004 से 2019 तक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को रायबरेली की जनता जिताकर संसद भेजती रही है. इस सीट से राहुल गांधी 3 लाख 95 हजार वोटों से जीत चुके हैं.
इस बार मां सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि बसपा से ठाकुर प्रसाद यादव मैदान में हैं. गौरतलब है कि पांचवें चरण में रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था. जिसमें 58.04 फीसदी मतदा हुआ था, जबकि 2019 में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट से 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाई है.
वैसे यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था.
बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
रायबरेली सीट की मतगणना आईटीआई गोरा बाजार में होगी. प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई हैं. सबसे ज्यादा सरेनी विधानसभा में 30 राउंड होंगे. हरचंदपुर और बछरांवा विधानसभा में 25 राउंड होंगे. रायबरेली विधानसभा में 26 राउंड तक की गिनती होगी.
ऊंचाहार विधानसभा में 27 राउंड होंगे. वहीं अमेठी संसदीय सीट की सलोन विधानसभा में भी 27 राउंड की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों पर कर्मियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. मतगणना कक्ष को CCTV कैमरों से लैस किया गया है. एक हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ेंः लोकसभा इलेक्शन 2024 Winners Loosers List Live; यूपी में का बा...मोदी-योगी की गारंटी या दो लड़कों की खटाखट खटाखट