कन्नौज : इस बार कन्नौज लोकसभा सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ा है. 1998 से सपा के कब्जे में रही कन्नौज सीट को भाजपा ने 2019 में उससे छीन लिया था. सुब्रत पाठक से सपा मुखिया की पत्नी डिंपल यादव हार गईं थीं. इस बार इस सीट पर अखिलेश यादव ने जीत दर्ज कर पत्नी डिंपल यादव की हार का बदला ले लिया है. कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी से इमरान बिन जाफर, भारतीय जनता पार्टी से सुब्रत पाठक चुनाव लड़ रहे थे.
अभी तक के रुझान में अखिलेश यादव 84713 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के सुब्रत पाठक पीछे चल रहे हैं. कन्नौज लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में मतदान हुआ था. यहां कन्नौज कुल 19,88,925 वोटर हैं. इस बार मतदान प्रतिशत 61 प्रतिशत रहा. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 60.86 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पिछले चुनाव में सपा-बसपा ने मिलकर ताकत दिखाई थी. इस चुनाव में भाजपा को 49.37 प्रतिशत मिले थे. इसी कड़ी में सपा को 48.29 प्रतिशत वोट मिले थे.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को शिकस्त दी थी. इस दौरान प्रत्याशी को 5,63,087 वोट मिले थे. इसी कड़ी में डिंपल यादव को 5,50,734 मिले थे. इस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहीं थीं.
यह भी पढ़ें : लोकसभा इलेक्शन 2024 Winners Loosers List Live; यूपी में का बा...मोदी-योगी की गारंटी या दो लड़कों की खटाखट खटाखट