आजमगढ़ः आजमगढ़ सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव ने 1 लाख 61 हजार 35 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को हराया. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर रही. इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा के धर्मेन्द्र यादव के बीच कड़ा मुकाबला रहा. 2019 के चुनाव में निरहुआ सपा मुखिया अखिलेश यादव से हार गए थे. फिर 2022 के उप चुनाव में निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराकर सीट बीजेपी के खाते में डाल दी. इस सीट से बसपा ने यहां से मशहूद अहमद को टिकट दिया है.
इस बार चुनाव में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख, 68 हजार, 165 मतदाता हैं. इनमें 9 लाख 88 हजार 858 पुरुष, 8 लाख 79 हजार 264 महिला और 43 थर्ड जेंडर हैं. यहां कुल 1915 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई. कुल मतदान प्रतिशत 56.07 प्रतिशत रहा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ-मोहन लालगंज Results LIVE Updates 2024; तीसरे टर्म में पीएम मोदी की सबसे बड़ी जीत को क्या रोक पाएंगे