बेगूसराय: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. इसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से सख्त नियम हैं. इसके बावजूद सियासी दलों और नेताओं पर इसके उल्लंघन के आरोप लगते रहते हैं. बिहार के बेगूसराय में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है. सीपीआई (एम) के दो नेता समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
माकपा पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप: सीपीएम पर आरोप है कि प्रशासन की अनुमति के बगैर भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा और बैनर के साथ आम सभा की थी. इसी वजह से माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बिना अनुमति के सभा का आयोजन: दरअसल लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासन की ओर से उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है, जो तमाम जगहों पर नजर रख रही है. इसी के तहत भगवानपुर प्रखंड के प्रभारी बीईओ सुनील कुमार क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. जहां माकपा की सभा चल रही थी. पूछने पर पता चला कि सभा के लिए अनुमति नहीं ली गई है.
200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी: सुनील कुमार राय की लिखित शिकायत पर सीपीआईएम नेता रामभजन सिंह और रत्नेश झा समेत 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि सूर्यपुरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में माकपा की आर से सभा के लिए अनुमति नहीं ली गई थी. वहां सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जबकि पंडाल तक नहीं बनाए गए थे. लाउडस्पीकर से भाषण दी दिया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: बिहार में आचार संहिता सख्त, 24 घंटे अंदर हटा लें प्रचार पोस्टर, उम्मीदवारों को सख्त हिदायत