ETV Bharat / state

आज डेढ़ लाख सुरक्षा जवान संभालेंगे 21 जिलों में मतदान की कमान, 4000 संवेदनशील केंद्र चिन्हित - fifth phase voting security - FIFTH PHASE VOTING SECURITY

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

आज 14 सीटों पर पांचवें चरण के तहत वोटिंग होनी है.
आज 14 सीटों पर पांचवें चरण के तहत वोटिंग होनी है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 6:18 AM IST

लखनऊ : सूबे में आज पांचवें चरण के लिए 21 जिलों में 14 सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान के लिए यूपी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 80 हजार पुलिस कर्मी, 48 हजार होमगार्ड्स, 30 कंपनी पीएसी व 234 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी. पांचवें चरण के लिए आज मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के यूपी के 21 जिलों लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर की 14 लोकसभा क्षेत्रों के 17,129 मतदान केंद्रों के 28,688 मतदेय स्थलों पर होगा.

उन्होंने बताया कि, बलरामपुर और बहराइच की इंटरनेशनल बॉर्डर पर 20 बैरियर और झांसी, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, महोबा व जालौन के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर 122 बैरियर लगाए हैं. इसके अलावा सभी जिलों में कुल 1730 बैरियर / नाका लगाए गए हैं. ये सीसीटीवी कैमरों से लैश हैं. लगातार चेकिंग की जा रही है.

डेढ़ लाख सुरक्षा कर्मियों ने संभाला मोर्चा : डीजीपी ने बताया कि संपन्न हो चुके 4 चरणों की ही तरह पांचवें चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिये 9916 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 70862 सिपाही, 48962 होमगार्ड्स, 30 कंपनी पीएसी बल और 234 कंपनी सीएपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ बल लगाई गई है. इसके अलावा 18,217 ग्राम चौकीदार व 980 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि, इन सभी 21 जिलों में 519 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 572 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 149 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. हर जिले में कुल 1938 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1905 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 356 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चेकिंग की जा रही है.

21 जिलों में 4 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र : आज होने वाले 21 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए संवेदनशील मतदान केंद्र भी चिन्हित किए गए हैं. इसके मुताबिक, लखनऊ में 298, सीतापुर में 61, रायबरेली में 307, अमेठी में 149, सुलतानपुर में 29, कानपुर देहात में 50, जालौन में 151, झांसी में 226, ललितपुर में 164, हमीरपुर में 110, बांदा में 150, महोबा में 82, चित्रकूट में 70, फतेहपुर में 425, कौशांबी में 325, प्रतापगढ़ में 233, बाराबंकी में 460, अयोध्या में 217, गोंडा में 472, बहराइच में 161 और बलरामपुर में 92 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटें, पौने तीन करोड़ मतदाता; राजनाथ-राहुल सहित कई की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ : सूबे में आज पांचवें चरण के लिए 21 जिलों में 14 सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान के लिए यूपी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 80 हजार पुलिस कर्मी, 48 हजार होमगार्ड्स, 30 कंपनी पीएसी व 234 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी. पांचवें चरण के लिए आज मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के यूपी के 21 जिलों लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर की 14 लोकसभा क्षेत्रों के 17,129 मतदान केंद्रों के 28,688 मतदेय स्थलों पर होगा.

उन्होंने बताया कि, बलरामपुर और बहराइच की इंटरनेशनल बॉर्डर पर 20 बैरियर और झांसी, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, महोबा व जालौन के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर 122 बैरियर लगाए हैं. इसके अलावा सभी जिलों में कुल 1730 बैरियर / नाका लगाए गए हैं. ये सीसीटीवी कैमरों से लैश हैं. लगातार चेकिंग की जा रही है.

डेढ़ लाख सुरक्षा कर्मियों ने संभाला मोर्चा : डीजीपी ने बताया कि संपन्न हो चुके 4 चरणों की ही तरह पांचवें चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिये 9916 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 70862 सिपाही, 48962 होमगार्ड्स, 30 कंपनी पीएसी बल और 234 कंपनी सीएपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ बल लगाई गई है. इसके अलावा 18,217 ग्राम चौकीदार व 980 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि, इन सभी 21 जिलों में 519 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 572 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 149 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. हर जिले में कुल 1938 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1905 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 356 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चेकिंग की जा रही है.

21 जिलों में 4 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र : आज होने वाले 21 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए संवेदनशील मतदान केंद्र भी चिन्हित किए गए हैं. इसके मुताबिक, लखनऊ में 298, सीतापुर में 61, रायबरेली में 307, अमेठी में 149, सुलतानपुर में 29, कानपुर देहात में 50, जालौन में 151, झांसी में 226, ललितपुर में 164, हमीरपुर में 110, बांदा में 150, महोबा में 82, चित्रकूट में 70, फतेहपुर में 425, कौशांबी में 325, प्रतापगढ़ में 233, बाराबंकी में 460, अयोध्या में 217, गोंडा में 472, बहराइच में 161 और बलरामपुर में 92 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटें, पौने तीन करोड़ मतदाता; राजनाथ-राहुल सहित कई की प्रतिष्ठा दांव पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.