ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: रांची के युवाओं ने बताया किस मुद्दे पर करेंगे वोट, भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दे पर भी रखी बात

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने वाली है. राजनीतिक दल के साथ-साथ चुनाव आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इन सबके बीच इस बार सबसे ज्यादा फोकस  युवा मतदाताओं पर है. ऐसे में इस रिपोर्ट में जानिए कि आखिर युवा चुनाव के बारे में क्या सोच रहे हैं.

Etv Bharat
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 1:55 PM IST

रांची के युवाओं ने बताया किस मुद्दे पर करेंगे वोट

रांची: युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर सभी पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग की भी नजर रख रहा है. युवाओं की शक्ति का अनुमान इसी आधार पर लगाया जा सकता है कि झारखंड की 14 लोकसभा क्षेत्र में ये निर्णायक भूमिका में अदा कर सकते हैं.

21 लाख 67 हजार 270 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीते 22 जनवरी को जारी नये मतदाता सूची के अनुसार झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के कुल 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 मतदाताओं में से 21 लाख 67 हजार 270 मतदाता पहली बार इस आम चुनाव में मतदान करेंगे. इन आंकड़ों के मुताबिक 10 लाख 64 हजार 282 पुरुष हैं. वहीं 11 लाख 02 हजार 903 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 85 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं जो पहली बार वोट डालेंगे.

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर डालेंगे युवा वोट

आम चुनाव में मतदान करने की तैयारी में जुटे युवाओं का कहना है कि इस बार बेरोजगारी भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे. युवाओं का साफ कहना है कि चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं मगर नौकरी जो एक बहुत बड़ा मुद्दा है उसे भुला दिया जाता है. आज भी केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लाखों पद खाली हैं. मगर भ्रष्टाचार इस कदर है की एक तो वैकेंसी नहीं निकलती और जो भी वैकेंसी आती है तो कभी प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं तो कभी ऊंची पैरवी के आगे एक सामान्य विद्यार्थी टिक नहीं पता और उसकी उम्र समाप्त हो जाती है.

युवाओं में दिखी नाराजगी

युवाओं का कहना है कि केंद्र से लेकर राज्य तक में भ्रष्टाचार का आलम इस कदर है कि सरकारी विभागों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होते हैं. केंद्र में जिसकी भी सरकार रहे प्रशासनिक व्यवस्था को जब तक चुस्त दुरुस्त नहीं रखेंगे तब तक आम नागरिकों के साथ-साथ युवाओं को परेशानी बनी रहेगी. स्थानीय सांसद के द्वारा भी युवाओं की समस्या का समाधान करने की दिशा में विफल रहने का आरोप लगाते हुए युवाओं ने ईटीवी भारत के समक्ष नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें:

पलामू लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए 1952 से अब तक यहां किस पार्टी का रहा कब्जा

ग्राफिक्स के जरिए समझिए लोहरदगा लोकसभा सीट का सफरनामा, किस चुनाव में किसने मारी बाजी, किसे मिली हार

झारखंड के विकास के लिए रोडमैप बनाने वाले को मिलेगा इंडस्ट्री क्षेत्र से जुड़े लोगों का समर्थन, राजनीतिक दलों से चैम्बर को हैं ये उम्मीदें

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, पूर्व सांसद घूरन राम ने राजद से दिया इस्तीफा

रांची के युवाओं ने बताया किस मुद्दे पर करेंगे वोट

रांची: युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर सभी पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग की भी नजर रख रहा है. युवाओं की शक्ति का अनुमान इसी आधार पर लगाया जा सकता है कि झारखंड की 14 लोकसभा क्षेत्र में ये निर्णायक भूमिका में अदा कर सकते हैं.

21 लाख 67 हजार 270 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीते 22 जनवरी को जारी नये मतदाता सूची के अनुसार झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के कुल 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 मतदाताओं में से 21 लाख 67 हजार 270 मतदाता पहली बार इस आम चुनाव में मतदान करेंगे. इन आंकड़ों के मुताबिक 10 लाख 64 हजार 282 पुरुष हैं. वहीं 11 लाख 02 हजार 903 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 85 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं जो पहली बार वोट डालेंगे.

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर डालेंगे युवा वोट

आम चुनाव में मतदान करने की तैयारी में जुटे युवाओं का कहना है कि इस बार बेरोजगारी भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे. युवाओं का साफ कहना है कि चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं मगर नौकरी जो एक बहुत बड़ा मुद्दा है उसे भुला दिया जाता है. आज भी केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लाखों पद खाली हैं. मगर भ्रष्टाचार इस कदर है की एक तो वैकेंसी नहीं निकलती और जो भी वैकेंसी आती है तो कभी प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं तो कभी ऊंची पैरवी के आगे एक सामान्य विद्यार्थी टिक नहीं पता और उसकी उम्र समाप्त हो जाती है.

युवाओं में दिखी नाराजगी

युवाओं का कहना है कि केंद्र से लेकर राज्य तक में भ्रष्टाचार का आलम इस कदर है कि सरकारी विभागों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होते हैं. केंद्र में जिसकी भी सरकार रहे प्रशासनिक व्यवस्था को जब तक चुस्त दुरुस्त नहीं रखेंगे तब तक आम नागरिकों के साथ-साथ युवाओं को परेशानी बनी रहेगी. स्थानीय सांसद के द्वारा भी युवाओं की समस्या का समाधान करने की दिशा में विफल रहने का आरोप लगाते हुए युवाओं ने ईटीवी भारत के समक्ष नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें:

पलामू लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए 1952 से अब तक यहां किस पार्टी का रहा कब्जा

ग्राफिक्स के जरिए समझिए लोहरदगा लोकसभा सीट का सफरनामा, किस चुनाव में किसने मारी बाजी, किसे मिली हार

झारखंड के विकास के लिए रोडमैप बनाने वाले को मिलेगा इंडस्ट्री क्षेत्र से जुड़े लोगों का समर्थन, राजनीतिक दलों से चैम्बर को हैं ये उम्मीदें

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, पूर्व सांसद घूरन राम ने राजद से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.