ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए काशी में विशेष तंत्र पूजा, ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी - Special Puja for PM Modi - SPECIAL PUJA FOR PM MODI

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री की जीत (Special Puja for PM Modi) के लिए काशी में 11 दिवसीय विशेष तंत्र पूजा का विधान किया गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित हरेन्द्र उपाध्याय क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सहयोग से वैदिक और तांत्रिक अनुष्ठान करा रहे हैं.

म
(Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 9:14 AM IST

Updated : May 9, 2024, 12:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए काशी में पूजा. (Etv Bharat)

वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार की रैलियां जनसभा और जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए कहा जा रहा है. इसी कड़ी में काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित हरेन्द्र उपाध्याय की ओर से वैदिक और तांत्रिक अनुष्ठान शुरू किया है. 11 दिवसीय अनुष्ठान में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल हुए. पूजा में मुख्य जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.


विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि देश के सभी राष्ट्रवादी लोग देश का हित चाहते हैं और देश का भला चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि हमारा देश पुनः विश्व गुरु बने और हमारे देश की धाक पूरे विश्व पर हो. हमारा देश पूरे देश विश्व को राह दिखाए. ऐसे में हम प्रधानमंत्री की पुनः जीत के लिए संकल्परत हैं. इसी कड़ी में मां काली का पूजन किया गया. मां काली से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री को शक्ति दें, विवेक दें जिससे ने और बल के साथ देशहित में कार्य कर सकें.

ज्योतिषाचार्य पंडित हरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भारत देश विश्व गुरु बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सक्षम हैं. इसलिए मां काली के आश्रम में तंत्र विधि से पूजा अर्चना की गई है. मां काली से कामना है कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में विजयी हों. यह विशेष अनुष्ठान 11 दिन का है. नौवें दिन विशेष रूप से ब्रह्मा का पूर्ण अंक होता है. क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में यह पूजन तीन दिन तक और चलेगा.

यह भी पढ़ें : कॉमेडी के उस्ताद श्याम रंगीला! पीएम मोदी से ले चुके हैं पंगा, अब चुनावी दंगल में उतरे - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : 'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार - Lok Sabha Election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए काशी में पूजा. (Etv Bharat)

वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार की रैलियां जनसभा और जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए कहा जा रहा है. इसी कड़ी में काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित हरेन्द्र उपाध्याय की ओर से वैदिक और तांत्रिक अनुष्ठान शुरू किया है. 11 दिवसीय अनुष्ठान में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल हुए. पूजा में मुख्य जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.


विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि देश के सभी राष्ट्रवादी लोग देश का हित चाहते हैं और देश का भला चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि हमारा देश पुनः विश्व गुरु बने और हमारे देश की धाक पूरे विश्व पर हो. हमारा देश पूरे देश विश्व को राह दिखाए. ऐसे में हम प्रधानमंत्री की पुनः जीत के लिए संकल्परत हैं. इसी कड़ी में मां काली का पूजन किया गया. मां काली से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री को शक्ति दें, विवेक दें जिससे ने और बल के साथ देशहित में कार्य कर सकें.

ज्योतिषाचार्य पंडित हरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भारत देश विश्व गुरु बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सक्षम हैं. इसलिए मां काली के आश्रम में तंत्र विधि से पूजा अर्चना की गई है. मां काली से कामना है कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में विजयी हों. यह विशेष अनुष्ठान 11 दिन का है. नौवें दिन विशेष रूप से ब्रह्मा का पूर्ण अंक होता है. क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में यह पूजन तीन दिन तक और चलेगा.

यह भी पढ़ें : कॉमेडी के उस्ताद श्याम रंगीला! पीएम मोदी से ले चुके हैं पंगा, अब चुनावी दंगल में उतरे - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : 'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 9, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.