ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: सिरसा सांसद की डॉ.अशोक तंवर से मुलाकात, सुनीता दुग्गल ने कहा "अशोक तंवर हमारी ताकत बनेंगे" - सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल

Lok Sabha Elections 2024: आप नेता रहे डॉ.अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात के बाद सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि वे हमारी ताकत बनेंगे.

Lok Sabha Elections 2024
सिरसा सांसद की डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 12:22 PM IST

सिरसा सांसद की डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात

सिरसा: आगामी लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर सियासी हलके में चर्चा जारी है. दरअसल पूर्व आप नेता डॉ. अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर अटकल लगाया जा रहा है. सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल की डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात हुई. जब इस संबंध में मीडिया ने सांसद सुनीता दुग्गल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अशोक तंवर अब उनकी पार्टी में है और उनसे मुलाकात अब रूटीन का हिस्सा है.

अशोक तंवर हमारी ताकत बनेंगे-सुनीता: सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि "सिरसा से लोकसभा चुनाव अशोक तंवर या वो खुद लड़ेगीं या फिर कोई और व्यक्ति लड़ेगा, इसका फैसला भाजपा का संगठन ही तय करेगा. संगठन जिस भी व्यक्ति को सिरसा लोकसभा की टिकट देगा उसके बाद हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अशोक तंवर मेरी ताकत बनेंगे. जिस भी व्यक्ति को भाजपा की और से सिरसा लोकसभा की टिकट मिलेगी हम सबको मान्य होगा".

विपक्ष पर निशाना: विपक्ष द्वारा बीजेपी पर विकास नहीं करवाने और देश और प्रदेश का विनाश करवाने के आरोप पर सांसद सुनीता दुग्गल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को विनाश कालीन विपरीत बुद्धि का शिकार हो गया है. विपक्ष का विनाश सुनिश्चित है इसलिए उनकी बुद्धि विपरीत हो गयी है. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करके देश को बड़ी सौगात दी है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र में नरवाना और सिरसा के रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. दोनों ही स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत आई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कालांवाली डबवाली और भट्टू के रेलवे स्टेशन को भी अमृत स्टेशन में शामिल किया गया है. तीनों स्टेशनों पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में सियासी संग्राम, बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच वाक युद्ध जारी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा का 'रण', AAP ने बनाया उम्मीदवार

सिरसा सांसद की डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात

सिरसा: आगामी लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर सियासी हलके में चर्चा जारी है. दरअसल पूर्व आप नेता डॉ. अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर अटकल लगाया जा रहा है. सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल की डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात हुई. जब इस संबंध में मीडिया ने सांसद सुनीता दुग्गल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अशोक तंवर अब उनकी पार्टी में है और उनसे मुलाकात अब रूटीन का हिस्सा है.

अशोक तंवर हमारी ताकत बनेंगे-सुनीता: सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि "सिरसा से लोकसभा चुनाव अशोक तंवर या वो खुद लड़ेगीं या फिर कोई और व्यक्ति लड़ेगा, इसका फैसला भाजपा का संगठन ही तय करेगा. संगठन जिस भी व्यक्ति को सिरसा लोकसभा की टिकट देगा उसके बाद हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अशोक तंवर मेरी ताकत बनेंगे. जिस भी व्यक्ति को भाजपा की और से सिरसा लोकसभा की टिकट मिलेगी हम सबको मान्य होगा".

विपक्ष पर निशाना: विपक्ष द्वारा बीजेपी पर विकास नहीं करवाने और देश और प्रदेश का विनाश करवाने के आरोप पर सांसद सुनीता दुग्गल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को विनाश कालीन विपरीत बुद्धि का शिकार हो गया है. विपक्ष का विनाश सुनिश्चित है इसलिए उनकी बुद्धि विपरीत हो गयी है. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करके देश को बड़ी सौगात दी है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र में नरवाना और सिरसा के रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. दोनों ही स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत आई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कालांवाली डबवाली और भट्टू के रेलवे स्टेशन को भी अमृत स्टेशन में शामिल किया गया है. तीनों स्टेशनों पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में सियासी संग्राम, बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच वाक युद्ध जारी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा का 'रण', AAP ने बनाया उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.