ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: रायगढ़ का किला किसका बनेगा गढ़, क्या फिर यहां खिलेगा कमल या पंजा दिखाएगा जादू - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 रायगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही है. यहां 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें सात बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर 6 बार जीत हासिल की है. एक बार निर्दलीय और एक बार दूसरी पार्टी ने यहां जीत दर्ज की. आइए एक नजर डालते हैं रायगढ़ लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास और समीकरण पर. रायगढ़ से बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. Raigarh Parliamentary Seat Profile

Lok Sabha Elections 2024
रायगढ़ लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 11:20 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ का अहम सीट माना जाता है. इसका आधा भाग बिलासपुर संभाग और आधा भाग सरगुजा संभाग में पड़ता है. कुल आठ विधानसभा सीटों से मिलकर यह लोकसभा सीट बना है. इसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव. लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ शामिल है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से हमेशा से कांटे की टक्कर रही है. लेकिन 1999 लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक यहां बीजेपी का कब्जा रहा. बीजेपी ने इस सीट से राधेश्याम राठियों को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने रायगढ़ से मेनका देवी सिंह को टिकट दिया है.

1999 से अब तक रायगढ़ सीट पर बीजेपी का रहा कब्जा: 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. लगातार पांच बार से रायगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार यहां से सांसद गोमती साय ने सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का काम किया. गोमती साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पत्थलगांव सीट से जीत दर्ज की.

साल 2009 से साल 2019 में हुए आम चुनाव के नतीजे: साल 2009 में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1432746 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 935746 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णु देव साय जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 443948 वोट हासिल हुए. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार हृदयराम राठिया कुल 388100 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसी तरह साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1626949 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 1217706 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णु देव साय जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 662478 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार आरती सिंह कुल 445728 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1733805 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 1334395 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गोमती साई जीतकर सांसद बनीं. उन्हें कुल 658335 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार लालजीत सिंह राठिया कुल 592308 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

विधानसभावार रायगढ़ लोकसभा सीट पर नजर: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विधानसभावार परिणाम पर अगर गौर करें तो यहां की पांच विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जशपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 57.57 प्रतिशत वोट हासिल किया. कुनकुरी विधानसा सीट पर बीजेपी ने 57.35 प्रतिशत वोट हासिल किया और नंबर एक स्थान पर रही. लैलूंगा विधानसभा एरिया में बीजेपी ने 48.30 प्रतिशत वोट प्राप्त किया. रायगढ़ विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने वोट शेयर में इजाफा किया और यहां 60.76 प्रतिशत वोट हासिल किया. सारंगढ़ में बीजेपी ने 46.81 वोट प्राप्त किया. जबकि कांग्रेस ने पत्थलगांव में 49.16 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस को खरसिया में 53.71 वोट मिले और धरमजयगढ़ में 54.30 फीसदी वोट मिले.

Lok Sabha Elections 2024
रायगढ़ लोकसभा सीट

वोट प्रतिशत पर एक नजर: साल 2004 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ में कुल 62.43 फीसदी वोटिंग हुई. साल 2009 के संसदीय चुनाव में कुल 65.31 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 76.6 फीसदी मतदान हुआ. इसी तरह साल 2019 में कुल 77.87 प्रतिशत वोटिंग हुई.

रायगढ़ संसदीय सीट का इतिहास

  1. 1962: आरआरपी के टिकट पर राज्य विजय भूषण सिंहदेव ने जीत दर्ज की RAJA VIJAYA
  2. 1967: कांग्रेस से आर गांधा बने सांसद
  3. 1971: कांग्रेस से उमेध सिंह ने जीत दर्ज किया
  4. 1977: बीएलडी की तरफ से नरहरि प्रसाद सुखदेव साय ने चुनाव जीता
  5. 1980: कांग्रेस की पुष्पा देवी सिंह जीतीं
  6. 1984: कांग्रेस की पुष्पा देवी जीतीं
  7. 1989: बीजेपी के टिकट पर नंद कुमार साय जीते
  8. 1991: कांग्रेस की तरफ से पुष्पा देवी सिंह जीतीं
  9. 1996: बीजेपी के नंदकुमार साय जीते
  10. 1998: कांग्रेस के अजीत जोगी जीते
  11. 1999: बीजेपी के विष्णुदेव साय जीते
  12. 2004: बीजेपी की तरफ से विष्णुदेव साय की जीत
  13. 2009: बीजेपी के विष्णुदेव साय की तीसरी बार जीत
  14. 2014: बीजेपी के विष्णुदेव साय की चौथी बार जीत
  15. 2019: बीजेपी से गोमती साय ने मारी बाजी

लोकसभा चुनाव 2024: बिलासपुर लोकसभा चुनाव में क्या इस बार बदलेगा ट्रेंड, क्या कहता है न्यायधानी का चुनावी इतिहास ?

लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ के रण में उतरे बीजेपी और कांग्रेस, जानिए छह सीटों का समीकरण

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट हुई दिलचस्प, शिवकुमार डहरिया दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे, भाजपा ने उतारा नया महिला चेहरा

रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ का अहम सीट माना जाता है. इसका आधा भाग बिलासपुर संभाग और आधा भाग सरगुजा संभाग में पड़ता है. कुल आठ विधानसभा सीटों से मिलकर यह लोकसभा सीट बना है. इसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव. लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ शामिल है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से हमेशा से कांटे की टक्कर रही है. लेकिन 1999 लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक यहां बीजेपी का कब्जा रहा. बीजेपी ने इस सीट से राधेश्याम राठियों को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने रायगढ़ से मेनका देवी सिंह को टिकट दिया है.

1999 से अब तक रायगढ़ सीट पर बीजेपी का रहा कब्जा: 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. लगातार पांच बार से रायगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार यहां से सांसद गोमती साय ने सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का काम किया. गोमती साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पत्थलगांव सीट से जीत दर्ज की.

साल 2009 से साल 2019 में हुए आम चुनाव के नतीजे: साल 2009 में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1432746 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 935746 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णु देव साय जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 443948 वोट हासिल हुए. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार हृदयराम राठिया कुल 388100 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसी तरह साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1626949 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 1217706 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णु देव साय जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 662478 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार आरती सिंह कुल 445728 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1733805 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 1334395 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गोमती साई जीतकर सांसद बनीं. उन्हें कुल 658335 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार लालजीत सिंह राठिया कुल 592308 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

विधानसभावार रायगढ़ लोकसभा सीट पर नजर: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विधानसभावार परिणाम पर अगर गौर करें तो यहां की पांच विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जशपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 57.57 प्रतिशत वोट हासिल किया. कुनकुरी विधानसा सीट पर बीजेपी ने 57.35 प्रतिशत वोट हासिल किया और नंबर एक स्थान पर रही. लैलूंगा विधानसभा एरिया में बीजेपी ने 48.30 प्रतिशत वोट प्राप्त किया. रायगढ़ विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने वोट शेयर में इजाफा किया और यहां 60.76 प्रतिशत वोट हासिल किया. सारंगढ़ में बीजेपी ने 46.81 वोट प्राप्त किया. जबकि कांग्रेस ने पत्थलगांव में 49.16 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस को खरसिया में 53.71 वोट मिले और धरमजयगढ़ में 54.30 फीसदी वोट मिले.

Lok Sabha Elections 2024
रायगढ़ लोकसभा सीट

वोट प्रतिशत पर एक नजर: साल 2004 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ में कुल 62.43 फीसदी वोटिंग हुई. साल 2009 के संसदीय चुनाव में कुल 65.31 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 76.6 फीसदी मतदान हुआ. इसी तरह साल 2019 में कुल 77.87 प्रतिशत वोटिंग हुई.

रायगढ़ संसदीय सीट का इतिहास

  1. 1962: आरआरपी के टिकट पर राज्य विजय भूषण सिंहदेव ने जीत दर्ज की RAJA VIJAYA
  2. 1967: कांग्रेस से आर गांधा बने सांसद
  3. 1971: कांग्रेस से उमेध सिंह ने जीत दर्ज किया
  4. 1977: बीएलडी की तरफ से नरहरि प्रसाद सुखदेव साय ने चुनाव जीता
  5. 1980: कांग्रेस की पुष्पा देवी सिंह जीतीं
  6. 1984: कांग्रेस की पुष्पा देवी जीतीं
  7. 1989: बीजेपी के टिकट पर नंद कुमार साय जीते
  8. 1991: कांग्रेस की तरफ से पुष्पा देवी सिंह जीतीं
  9. 1996: बीजेपी के नंदकुमार साय जीते
  10. 1998: कांग्रेस के अजीत जोगी जीते
  11. 1999: बीजेपी के विष्णुदेव साय जीते
  12. 2004: बीजेपी की तरफ से विष्णुदेव साय की जीत
  13. 2009: बीजेपी के विष्णुदेव साय की तीसरी बार जीत
  14. 2014: बीजेपी के विष्णुदेव साय की चौथी बार जीत
  15. 2019: बीजेपी से गोमती साय ने मारी बाजी

लोकसभा चुनाव 2024: बिलासपुर लोकसभा चुनाव में क्या इस बार बदलेगा ट्रेंड, क्या कहता है न्यायधानी का चुनावी इतिहास ?

लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ के रण में उतरे बीजेपी और कांग्रेस, जानिए छह सीटों का समीकरण

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट हुई दिलचस्प, शिवकुमार डहरिया दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे, भाजपा ने उतारा नया महिला चेहरा

Last Updated : Mar 29, 2024, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.