पटना: बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए प्रथम फेज के तहत 19 अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गुरुवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने मुस्तैदी और कड़ाई से मतदान केंद्रों के लिए बैलट बॉक्स के साथ कर्मचारियों को रवाना किया. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुरक्षा के घेरे में होगा.
बूथ के लिए पोलिंग पार्टी रवाना: गुरुवार को डिस्पैच सेंटर से कलस्टर सेंटर के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होने लगे हैं. जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा के लिए पल्स टू हाई स्कूल जमुई बाजार में, जमुई विधानसभा के लिए पल्स टू हाई स्कूल जमुई में झाझा विधानसभा क्षेत्र एवं चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए केकेएम कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. वहीं तारापुर विस क्षेत्र के लिए आरएस कॉलेज तारापुर और शेखपुरा विस क्षेत्र के लिए रामाधीन कॉलेज शेखपुरा में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.
गया कॉलेज में बना डिस्पैच सेंटर: गया और औरंगाबाद लोकसभा के लिए गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेगी और क्लस्टर सेंटर या मतदान केंद्र को जाएगें. अतिसंवेदनशील बूथों में ज्यादातर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्र है. चुनावी ड्यूटी में अर्धसैनिक बलों के अलावे बीएमपी, बिहार पुलिस, होमगार्ड साहब आदि की तैनाती रहेगी. संवेदनशील बूथ पर ज्यादातर पैरामिलिट्री फोर्सेस लगाए जाएंगे.
औरंगाबाद के पांच विस में चार बजे तक होगा मतदान: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें से औरंगाबाद सदर, कुटुंबा और रफीगंज औरंगाबाद जिले में हैं. वहीं इमामगंज गुरुआ और टेकारी गया जिले से आते हैं. औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी पांच विधानसभा में मतदान शाम 4 बजे तक कराए जाएंगे. वहीं औरंगाबाद विधानसभा में मतदान का अंतिम समय शाम 6 बजे शाम तक होगा.
नवादा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता: नवादा लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नवादा जिले से नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर व रजौली, जबकि शेखपुरा जिले से बरबीघा विधानसभा सीट शामिल है. गुरुवार को डिस्पैच सेंटर से कलस्टर सेंटर के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होने लगे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुरक्षा के घेरे में होगा.
ये भी पढ़ें-
गया की 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम