ETV Bharat / state

'मिशन 25' को साधने के लिए राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, आज कोटपूतली में जनसभा को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Elections 2024

PM Modi Rajasthan Tour, लोकसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी सभा आज यानी मंगलवार को होगी. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र कोटपूतली में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा होगी. इसके बाद 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को नागौर में भी पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है.

PM Modi Rajasthan Tour
PM Modi Rajasthan Tour
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 6:22 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी के एक के बाद एक दो दौरे तय हो रहे हैं. पीएम मोदी आज जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र कोटपूतली में पहली चुनावी जनसभा होगी. यहां पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में सभा करेंगे. इसके दो दिन बाद यानी 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को नागौर में भी पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है. यहां देवेंद्र झाझड़िया और ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे.

ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम : कोटपूतली में पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर 2:45 पर कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2:30 पर विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद 2:35 पर हेलीकॉप्टर से कोटपूतली के लिए रवाना होंगे. 4 बजे हेलीकॉप्टर से बिजनौर के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें : जोधपुर में अमित शाह बोले- जो भ्रष्टाचार करेगा, उसको जेल जाना होगा - Lok Sabha Elections 2024

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि पीएम मोदी का करीब 2:30 जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी की सभा से प्रदेश में भाजपा के पक्ष में बन रहे माहौल में और ज्यादा ऊर्जा का संचार होगा. अभी दी दिन तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में क्लस्टर बैठक के जरिए पार्टी के पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति के बारे में दिशा निर्देश दिए हैं. पार्टी इस बार फिर से 25 की 25 लोकसभा सीट जीतने जा रही है. इतना ही नहीं, इस बार जीत का मार्जिन 15 प्रतिशत से ज्यादा होगा.

5 को चूरू और 6 अप्रैल नागौर में होगी मोदी की सभा : कोटपूतली के दो दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान का दौरा बन रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 5 अप्रैल पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करेंगे. इसके बाद 6 अप्रैल को नागौर में पीएम मोदी की सभा होगी, जहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे. हालांकि, पीएम मोदी के दूसरे और तीसरे दौरे को लेकर अभी अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में पीएम मोदी की राजस्थान में करीब 10 सभाएं हो सकती हैं. पहली सभा मंगलवार को कोटपूतली में होगी तो वहीं दूसरी सभा चूरू में प्रस्तावित है. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा सभाएं और रोड शो किये थे. इससे पहले पीएम मोदी विधानसभा चुनावों में प्रचार के आखिरी दिन राजसमंद के देवगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया था.

2024 में चौथी बार राजस्थान आ रहे मोदी : साल 2024 में पीएम मोदी चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं. सबसे पहले साल की शुरुआत में ही 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में आयोजित हुई डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे. उस समय पीएम मोदी ने पहली बार बीजेपी कार्यालय आए थे. यहां उन्होंने मंत्री, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ डिनर किया था. इसके बाद पीएम मोदी दूसरी बार 25 जनवरी को फिर से जयपुर आए थे. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो किया था. वहीं, जयपुर के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण भी किया था. उसके बाद सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तीसरी बार राजस्थान के जैसलमेर में पीएम मोदी आए थे. इससे पहले दिसंबर में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को भी पीएम मोदी जयपुर पहुंचे थे.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी के एक के बाद एक दो दौरे तय हो रहे हैं. पीएम मोदी आज जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र कोटपूतली में पहली चुनावी जनसभा होगी. यहां पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में सभा करेंगे. इसके दो दिन बाद यानी 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को नागौर में भी पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है. यहां देवेंद्र झाझड़िया और ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे.

ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम : कोटपूतली में पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर 2:45 पर कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2:30 पर विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद 2:35 पर हेलीकॉप्टर से कोटपूतली के लिए रवाना होंगे. 4 बजे हेलीकॉप्टर से बिजनौर के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें : जोधपुर में अमित शाह बोले- जो भ्रष्टाचार करेगा, उसको जेल जाना होगा - Lok Sabha Elections 2024

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि पीएम मोदी का करीब 2:30 जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी की सभा से प्रदेश में भाजपा के पक्ष में बन रहे माहौल में और ज्यादा ऊर्जा का संचार होगा. अभी दी दिन तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में क्लस्टर बैठक के जरिए पार्टी के पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति के बारे में दिशा निर्देश दिए हैं. पार्टी इस बार फिर से 25 की 25 लोकसभा सीट जीतने जा रही है. इतना ही नहीं, इस बार जीत का मार्जिन 15 प्रतिशत से ज्यादा होगा.

5 को चूरू और 6 अप्रैल नागौर में होगी मोदी की सभा : कोटपूतली के दो दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान का दौरा बन रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 5 अप्रैल पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करेंगे. इसके बाद 6 अप्रैल को नागौर में पीएम मोदी की सभा होगी, जहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे. हालांकि, पीएम मोदी के दूसरे और तीसरे दौरे को लेकर अभी अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में पीएम मोदी की राजस्थान में करीब 10 सभाएं हो सकती हैं. पहली सभा मंगलवार को कोटपूतली में होगी तो वहीं दूसरी सभा चूरू में प्रस्तावित है. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा सभाएं और रोड शो किये थे. इससे पहले पीएम मोदी विधानसभा चुनावों में प्रचार के आखिरी दिन राजसमंद के देवगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया था.

2024 में चौथी बार राजस्थान आ रहे मोदी : साल 2024 में पीएम मोदी चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं. सबसे पहले साल की शुरुआत में ही 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में आयोजित हुई डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे. उस समय पीएम मोदी ने पहली बार बीजेपी कार्यालय आए थे. यहां उन्होंने मंत्री, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ डिनर किया था. इसके बाद पीएम मोदी दूसरी बार 25 जनवरी को फिर से जयपुर आए थे. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो किया था. वहीं, जयपुर के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण भी किया था. उसके बाद सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तीसरी बार राजस्थान के जैसलमेर में पीएम मोदी आए थे. इससे पहले दिसंबर में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को भी पीएम मोदी जयपुर पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 2, 2024, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.