दुमका: साल 2019 में दुमका लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को करीब 47 हजार वोटों से हराया. सुनील सोरेन को सांसद बने लगभग 5 साल पूरे हो गये हैं. ऐसे में अब उनके काम का आकलन किया जा रहा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके कार्यकाल को बेहतरीन बता रहे हैं. वहीं विपक्षी दल जेएमएम और कांग्रेस के नेता यह कहकर उनकी आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है. वहीं स्थानीय बुद्धिजीवी और व्यवसायी सांसद सुनील सोरेन के कामकाज पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सांसद की उपलब्धि अद्भुत- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के नेता दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि पहले तो पता ही नहीं चलता था कि दुमका से कोई सांसद है. वहीं सुनील सोरेन 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीते और तभी से लोगों की सेवा में लग गए. वह हमेशा लोगों के बीच उपलब्ध रहे हैं. उनका कार्यकाल बहुत ही उत्कृष्ट रहा. उनके कारण क्षेत्र से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया गया.
विनोद शर्मा ने कहा कि सुनील सोरेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे बेहद सरल स्वभाव के हैं और किसी भी लोगों से मिलना-जुलना उनके लिए काफी आसान है. उन्होंने दुमका सांसद को दस में से पूरे दस अंक दिए हैं.
पांच साल में नहीं हुआ कोई काम-झामुमो
झामुमो के प्रवक्ता विजय कुमार सिंह कहते हैं कि बीजेपी सांसद सुनील सोरेन का कार्यकाल बिल्कुल शून्य रहा है. कोई काम नहीं हुआ और न ही सांसद ने कुछ करने की कोशिश की. ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे लोग याद रखें. कुल मिलाकर 05 साल ऐसे ही गुजर गए. उन्होंने सुनील सोरेन को दस में से केवल चार अंक दिए हैं.
दुमका के लिए बेकार रहे पांच साल-कांग्रेस
इधर, कांग्रेस से जुड़े लोग भी दुमका सांसद सुनील सोरेन के कार्यकाल को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला महासचिव संजीत सिंह कहते हैं कि सुनील सोरेन चुनाव तो जीत गये, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. उनकी उपलब्धि शून्य है. संजीत सिंह ने कहा कि जनता सांसद के काम का आकलन कर रही है और आने वाले चुनाव में वोट के जरिये उन्हें जवाब देगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मार्था हांसदा ने कहा कि सुनील सोरेन जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं. इसके अलावा उन्होंने धार्मिक मामलों पर भी अनर्गल बयानबाजी की.
स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर स्थानीय लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. सामाजिक कार्यकर्ता सुमंगल ओझा कहते हैं कि सांसद के द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गये. वह जनहित के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे हैं. वहीं, दुमका नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीव कुमार भी सुनील सोरेन की तारीफ करते हैं और बतौर एमपी उनके कार्यकाल को बेहतर बताते हैं. वहीं शहर की व्यवसायी विनीता कुमारी कहती हैं कि पता ही नहीं चला कि दुमका में सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि सुनील सोरेन बहुत काम कर सकते थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Video Explainer: दुमका लोकसभा सीट से रही शिबू सोरेन की पहचान, जानिए इस क्षेत्र का क्या रहा है इतिहास
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए दुमका सांसद के बारे में क्या सोचते हैं व्यावसायिक वर्ग के लोग
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे, कितने रहे अधूरे