नूंह: लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने लघु सचिवालय नूंह स्थित मीटिंग हॉल में लोकसभा चुनाव से जुड़े एआरओ एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक की. डीसी ने बैठक के दौरान चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
लोकसभा चुनाव की तैयारी: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर चुनावी ड्यूटी में लगाए जा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही ईवीएम को कैसे ऑपरेट करना है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है. यह संभावना जतायी जा रही है कि मार्च के प्रथम या दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा की जा सकती है. इसलिए प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना: नूंह जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस सम्बन्थ में नूंह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने एमसीएमसी, एमसीसी तथा अन्य लोकसभा चुनाव संबंधी कमेटियों से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में रैलियों पर पूरी नजर रखनी है. कोई भी अगर भड़काऊ भाषण बाजी या विवादित भाषण देता है तो ऐसे लोगों पर खासतौर से नजर रखी जाए. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान अगर कोई व्यक्ति नगदी वगैरह लेकर जाता हुआ पाया जाता है तो उस पर भी चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी कानूनी कार्रवाई करें.